Thursday, February 6, 2025

अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता में गेवरा को उपविजेता का खिताब

Must Read

अंतरक्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता में गेवरा को उपविजेता का खिताब

कोरबा। रायगढ़ क्षेत्र में आयोजित एसईसीएल अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता 23-24 में सभी क्षेत्रों से टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में कुल 135 मैच खेले गए। जिसमें गेवरा की टीम उपविजेता रही है।
प्रतियोगिता में एकल व डबल मुकाबले खेले गए जिसमें एकल विजेता सोहराब अली, बैकुंठपुर क्षेत्र, उप विजेता मनोज जोशी सेंट्रल वर्कशाप कोरबा, डबल विजेता हसदेव क्षेत्र के बली राम व मोहम्मद जाकिर, उप विजेता हसदेव क्षेत्र के मो. मकसूद व गेवरा क्षेत्र के ओम प्रकाश रहे। भटगांव की टीम ने प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। गेवरा क्षेत्र को उपविजेता के खिताब से संतोष करना पड़ा। दो दिवसीय अंतर क्षेत्रीय कैरम प्रतियोगिता का समापन समारोह क्षेत्रीय मुख्यालय महाप्रबंधक कार्यालय रायगढ़ क्षेत्र समुदायिक भवन में हुआ। सभी क्षेत्रों से आए खिलाडिय़ों, निर्णायक मंडल के सदस्यों आदि की उपस्थिति रही। डा. हेमंत शरद पांडे महाप्रबंधक रायगढ़ क्षेत्र व कंपनी संचालक समिति, कम्पनी कल्याण समिति के सदस्यों द्वारा खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया गया।

Loading

Latest News

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया सुरक्षित

सायबर अपराध के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई, जनवरी में 6 लाख से अधिक की राशि को किया गया...

More Articles Like This