अगले 5 दिनों तक बढ़ेगी बारिश की रफ्तार
कोरबा। सावन में झड़ी का इंतजार लोगों को है। जिले में अभी भी मानसून ब्रेक की स्थिति है। रोज बदली तो छा रही है लेकिन बारिश नहीं हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 5 दिनों तक बारिश की रफ्तार थोड़ी बढ़ेगी, लेकिन तापमान 32 से 34 डिग्री के बीच ही रहेगा। इसकी वजह से गर्मी से अभी राहत नहीं मिलेगी। 24 घंटे में मात्र 10.2 मिलीमीटर औसत बारिश रिकॉर्ड की गई। सबसे अधिक पाली में 35.6 और सबसे कम फसल में 4 मिलीमीटर बारिश हुई है। करतला क्षेत्र सूखा ही रहा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले 3 दिनों तक 40 से 50 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। इसके बाद 25 जुलाई से फिर रफ्तार कम हो जाएगी। अधिकतम तापमान बढऩे की वजह से हवा में नमी 87. 93 प्रतिशत रहेगी।