अधिकांश पिकनिक स्पॉटों में नहीं सुरक्षा के इंतजाम
कोरबा। ठंड के सीजन के चलते इन दिनों पिकनिक स्थलों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है। जिले के सभी पिकनिक स्पॉट हफ्ते के सातों दिन गुलजार नजर आ रहे हैं। अधिकांश पिकनिक स्थलों में चारों ओर जितनी सुंदरता रहती है, उतने ही खतरे भी होते हैं। पिकनिक स्थलों में सुरक्षा के भी पर्याप्त इंतजाम नहीं रहते। ऐसे में इन जगहों पर सावधान रहना ही सुरक्षित रहता है। पिकनिक स्पॉट में जाएं जरूर, लेकिन संभलकर कदम उठाएं। पानी की धार से तराशे गए इन चट्टानों में सूरज निकलने से लेकर सूरज के डूबने तक चमक ही नहीं होती, नुकीले और धारदार चट्टान कई स्थानों पर किसी को काटने, खरोंच पहुंचाने से लेकर उन्हें अपनी गुफानुमा जगहों में कैद करने की क्षमता भी रखती है। मस्ती और मनोरंजन की यह ख्वाहिश यादगार लम्हों में तब तक कैद होती है, जब तक हम ऐसे स्थानों पर सुरक्षित जाए और सुरक्षित लौट आए, वर्ना जरा सी असावधानी और लापरवाही हमें कभी न भूल पाने वाली वह गम दे जाती है, जो किसी के मस्ती और मनोरंजन के समय बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए। कोशिश करिए कि आपके बच्चे ऐसी जगहों में न जाए, इसके लिए सचेत रहें। ऐसी जगहों में कुछ सुरक्षा के इंतजाम व सावधानी और सतर्कता आपके खतरे को टालने में बहुत हद तक मददगार बन सकते हैं। खूबसूरती के अनगिनत और दूर-दूर तक फैले सभी स्थलों तक शासन-प्रशासन किसी को तैनात कर पाए, यह भी संभव नहीं है। आप जहां भी जाए तो आसपास के मनोरम दृश्य को देखे। शांत वातावरण में कलकल, झर-झर बहती पानी की आवाज तो उनकी तरंगों को सुने, बादलों के साथ नीले आसमानों की पानी में बनती तस्वीरों को देखे, चमकते चट्टानों को हीरे के चमक के रूप में दूर से देखे।