Sunday, February 16, 2025

अय्यप्पा शनिश्वर मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित

Must Read

अय्यप्पा शनिश्वर मंदिर प्रांगण में बैठक आयोजित

कोरबा। श्री अय्यप्पा सेवा समिति, एसईसीएल, कोरबा की श्री अय्यप्पा शनिश्वर मंदिर कोरबा प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। इस दौरान नवनिर्मित समिति का गठन संरक्षक एलआरसी नायर व के शिवरामन की अध्यक्षता में किया गया। सर्वसम्मति से पदाधिकारियों एवं सदस्यों का चयन किया गया। इसमें संरक्षक एलआरसी नायर, के शिवरामन, अध्यक्ष राजेश सीएस, उपाध्यक्ष केजी नायर, महासचिव सुब्रमण्यन के, सहसचिव शशि कुमार, कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार, एरिया सचिव विजेश, संतोष पिल्लई, एनके प्रमोद,राजेश पिल्लई, केपी प्रकाश, हरीश पिल्लई, जी उदयन व सतीश नायर, कलेशन, प्रदीप पणीकर, शरद नायर, रोहित बाबू, के हरि, राखिल रवि, टीके प्रदीप, श्रीजीत नायर व कार्यकारी सदस्यों में सुरेश कुरुप्प, कलाधरन पिल्लई, रमेश जादूगर, सजीवन, अजय कुमार, केएम बाबू, सजी मोन, सोमन नायर, रोस कुमार, संतोष पीएस, विजयराज, साई, जय नायर, मुरली केएम, यू रविंद्रन, मुरलीधरन का चयन किया गया।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This