Sunday, February 16, 2025

असामाजिक तत्व ने घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई युवक की हरकत

Must Read

असामाजिक तत्व ने घर के बाहर खड़ी कार में लगाई आग, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई युवक की हरकत

कोरबा। धनतेरस की देर रात एक युवक द्वारा शहर के बड़े व्यापारिक क्षेत्र में जमकर उत्पात मचाया गया। दर्री रोड ओवर ब्रिज के समीप युवक के द्वारा घर के सामने खड़ी वाहन को आग के हवाले कर दिया गया और कई वाहनों के शीशे भी तोड़े गए। आग लगाने की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसमें नजऱ आ रहा है कि हैं कि कैसे युवक बड़े आराम से गाड़ी में कुछ ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाकर भाग रहा है। घटना से आसपास के व्यापारी और यहां रहने वाले काफी भयभीत हैं। उन्हें अपने वाहनों के सुरक्षा की चिंता सता रही है।
दर्री रोड में अविनाश प्रिंटर्स के सामने ओवर ब्रिज के नीचे गाडिय़ां खड़ी थीं। यहां आसपास दुकान और मकान स्थित हैं। आए दिन शराबियों का यहां जमघट रात के वक्त लगता है और हो- हल्ला गाली-गलौच करते हुए हंगामा करते रहते हैं। ऐसे ही हंगामाई आदतन बदमाश के द्वारा कल रात करीब 10.30 से 11 बजे के मध्य एक कार में तोडफ़ोड़ की गई। उसकी हरकत पर जब हेमंत अग्रवाल व अन्य लोगों ने मना किया तो वह उनको ही धमकाने लग गया। उन्होंने थाना में सूचना देने की बात कही और थाना जाकर रात करीब 11 बजे कोतवाली में मौजूद ड्यूटी स्टाफ से घटनाक्रम के बारे में बताया। दूसरी ओर रात लगभग 1.30 बजे उक्त बदमाश युवक के द्वारा हेमंत अग्रवाल की कर में पेट्रोल डालकर आग लगा दी गई। इसके बाद वह अपने घर से टंगिया नुमा हथियार लेकर लहराते हुए नजर आया। हेमंत अग्रवाल ने आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी जो लगभग 45 मिनट बाद पहुंची और तब तक कार स्वाहा हो चुकी थी। बगल में खड़ी कार भी आंशिक रूप से प्रभावित हुई है। अन्य वाहनों को हटाया गया अन्यथा वह भी चपेट में आ जाते।
बाक्स
सडक़ पर उतरे व्यापारी, जमीन पर बैठकर प्रदर्शन
कोतवाली स्टाफ ने संभावित अपराध की सूचना देने के बाद भी इसे गंभीरता से नहीं लिया। इसके परिणामस्वरूप धनतेरस की रात व्यवसायी की कार को आदतन बदमाश ने जला दिया। इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया गया है, वहीं इससे नाराज व्यापारियों ने दर्री रोड मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया जिससे चक्का जाम हो गया। इन्हें समझाईश के लिए पुलिस के अधिकारी पहुंचे। व्यापारी व आम लोगों में इस बात पर नाराजगी है कि जब किसी संभावित अपराध के संबंध में सूचना दी जा रही है, तो उसके बाद भी मौके पर पहुंचकर कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसके कारण अपराधी के हौसले बुलंद हुए और उस रात में कार में आग लगा दी गई। इस घटना का स्वरूप और भी भयावह हो सकता था अगर अपराधी के द्वारा जान-मकान को नुकसान पहुंचा दिया जाता। व्यापारियों ने संबंधित पुलिस अधिकारी, कर्मी पर भी कार्रवाई की मांग की है। दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 639/24 धारा 326 (एफ) भारतीय न्याय संहिता कायम कर एवं 640/24 धारा 309(4) भारतीय न्याय संहिता कायम कर आरोपी चंदन गोंड पिता श्यामलाल गोंड उम्र 22 वर्ष निवासी रामसागर पारा को अभिरक्षा में लिया गया जिसे न्यायिक रिमांड में भेजा जा रहा है। बताया जा रहा है कि पृथक से जिला बदर की भी कार्यवाही आरोपी के विरुद्ध की जाएगी।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This