आंगन में खड़ी बाइक चुरा ले गए चोर
कोरबा। जिले में बाइक चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। आए दिन उनके द्वारा वारदात को अंजाम दिया जा रहा है।रजगामार चौकी क्षेत्र के ग्राम भुलसीडीह निवासी लेओस बैक के घर के आंगन में खड़ी कर रखे बाइक क्रमांक सीजी 12 एबी 2813 को चोरों ने पार कर दिया। बीती रात्रि चोरों ने बाउंड्रीवाल फांदकर भीतर घुसे और वाहन की चोरी कर ली। सुबह इसकी जानकारी प्रार्थी को होने पर रजगामार चौकी में बाइक चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। दीपका थाना में गिरजा शंकर यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि बाइक क्रमांक सीजी 12 एजेड 8223 को शराब दुकान के सामने से चोरों ने पार कर दिया। दोनों मामले में पुलिस जांच कर रही है।