आईटीआई के 500 सीट में अभी भी 194 सीट रिक्त,31 अगस्त तक दाखिले का अंतिम अवसर
कोरबा। आईटीआई में पहले चरण का दाखिला 10 अगस्त को शुरू हुआ जिसमें केवल 172 विद्यार्थी ही आए। दूसरा और तीसरा अवसर में 86 व 48 विद्यार्थियों ने ही दाखिला लिया है। 500 सीट में अभी भी 194 सीट रिक्त है। अब 31 अगस्त को दाखिले का अंतिम अवसर है, जिसमें प्रतीक्षा सूची के छात्रों को लिया जाएगा। तीन-तीन अवसर के बाद भी विद्यार्थियों के दाखिला नहीं होने से एक मात्र शेष अवसर में खाली सीटों में भर्ती हो पाना मुश्किल है। वजह यह है कि तकनीकी संस्थान में प्रायोगिक कार्य महज औपचारिक ही साबित हो रहे हैं। जर्जर आइटीआइ भवन व उसका छात्रावास ध्वस्त हो चुका है। बिना बालिका छात्रावास के संचालित तकनीकी संस्थान में दूर दराज से आने वाली छात्राओं का पढ़ाई बाधित है। संस्था और तकनीकी विभाग दोनों के पास फंड नहीं का रोना है। सबसे अधिक दुर्दशा प्रायोगिक कक्ष की है, जहां कीमती मशीनरी सामानों को सुरक्षित रखने की समस्या है। वर्षा के दौरान प्रायोगिक कार्य बंद रहते हैं। इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रानिक ट्रेड सहित अन्य प्रायोगिक ट्रेड का काम विद्युतीकरण के माध्यम से होता है। स्कूल आइटीआइ शुरू होने भवन के सुधार की संभावना बढ़ गई है।मुख्यमंत्री ने तीन माह पहले पिपिरया भेंट-मुलाकात के दौरान पाली में मायनिंग टूल्स रिपेयरिंग ट्रेड शुरू करने की घोषणा की है। नवीन शैक्षकिण सत्र शुरू होने के बावजूद राज्य तकनीकी विभाग से नए ट्रेड के लिए गाइडलाइन जारी नहीं हुआ है। वर्तमान में चल रहे तकनीकी शिक्षण संस्थान के न केवल आइटीआइ बल्कि पालिटेक्टिनक भवन भी जर्जर है। गाइड लाइन के अभाव में नए ट्रेड के लिए जमीन की भी तालाश शुरू नहीं हुई। ऐेसे मायनिंग ट्रेड शुरू होने से पहले ठंडे बस्ते में चली गई है।
बॉक्स
विद्यार्थियों के स्वरोजगार की राह आसान होगी
शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को बोर्ड की अंक सूची के साथ आइटीआई से कंप्यूटर आपरेटर कोर्स (कोपा) का प्रमाण पत्र मिलेगा। शासन ने स्कूल आइटीआइ योजना शुरू की है। रामपुर हायर सेकेंडरी के 25 विद्यार्थियों का चयन हुआ है। अंक सूची के साथ रोजगार मूलक प्रमाण पत्र मिलने से विद्यार्थियों को स्वरोजगार की राह आसान होगी। दो अलग-अलग संस्थाओं के शैक्षणिक कार्यक्रम को एकरूपता देकर शासन ने संयुक्त पाठ्यक्र शुरू किया है। इसे स्कूल आइटीआइ का नाम दिया गया है। दरअसल यह कोर्स वर्ष 2022-23 से शुरू हो चुका है। कंप्यूटर आपरेटर कोर्स के लिए संचालित कोपा ट्रेड एक वर्ष का होता है। स्कूल आइटीआइ योजना के तहत इसे दो भागों में बांटा गया है। छह माह का कोर्स कक्षा ग्यारहवीं में कराया जा चुका है, वहीं शेष छह माह का कोर्स बारहवीं में कराया जा रहा है। बोर्ड की परीक्षा के बाद कंप्यूटर की परीक्षा आयोजित की जाएगी। इस तरह विद्यार्थियों बोर्ड की अंक सूची के साथ कोपा का भी प्रमाण पत्र मिलेगा। बताना होगा आईटीआई में प्रवेश लेने की अहर्ता कक्षा दसवीं उत्तीर्ण है। कोपा कोर्स के लिए कला, वाणिज्य व विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को शामिल किया गया है। यह योजना अभी केवल रामपुर आइटीआइ में शुरू की गई। आने वाले वर्षों में अन्य केंद्रों में भी शुरू की जाएगी।