आत्मानंद के शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण

0
111

आत्मानंद के शिक्षकों का हुआ स्थानांतरण

कोरबा। जिले में संचालित स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में कार्यरत हिंदी माध्यम के कर्मचारियों को निकटस्थ संस्थाओं में पदस्थ करने प्रस्ताव राज्य कार्यालय को प्रेषित किया गया था। जिस पर कर्मियों को नजदीकी संस्थाओं में स्थानांतरित किया गया है। स्वामी आत्मानंद करतला में पदस्थ प्राचार्य सुशीला पटेल को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नोनबिर्रा, सुरेश सिंह टेकाम को पूर्व माध्यमिक शाला कोई, जयकृष्ण कुमार राठिया को घिनारा करतला, शशीमा जायसवाल को कटघोरा से पूर्व माध्यमिक शाला कन्या कटघोरा, प्रधान पाठक सोनऊराम अनंत को प्राथमिक शाला कटघोरा, सैय्यद मुबल्लिग अली को मुड़ाभांठा व आसमान कंवर को प्राथमिक शाला बंचर भेजा गया है।

Loading