आदिवासी दिवस को लेकर बैठक 23 को
कोरबा। आगामी 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस है। इस अवसर पर प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी आदिवासी देवालय व संग्रहालय शक्तिपीठ बुधवारी बाजार में महोत्सव मनाया जाना है। जिसकी तैयारी के लिए भूस्वामी, छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद, संगठन छत्तीसगढ़ गोड़वाना गोंड महासभा संगठन,आदिवासी सांस्कृतिक सेवा केन्द्र शक्तिपीठ (समिति), छ.ग. अजजा शासेवि संघ व अन्य समस्त आदिवासी संगठन के पदाधिकारियों की बैठक 23 जुलाई रविवार को दोपहर 2 बजे आहुत की गई है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास परिषद जिला अध्यक्ष श्रीमती जेबी कारपे ने दी है।