Monday, November 17, 2025

आदिवासी शक्तिपीठ स्थल पर किया गया देव स्थापना

Must Read

आदिवासी शक्तिपीठ स्थल पर किया गया देव स्थापना

कोरबा। सर्व आदिवासी समाज अयोध्यापुरी जेलगांव दर्री में आदिवासी शक्तिपीठ स्थल पर बूढ़ादेव, ठाकुर देव एवं सरना देव का स्थापना कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्थापना कार्यक्रम में विश्व के प्रथम आदिवासी शक्तिपीठ कोरबा के मुख्य पुजारी रामचरण गोंड, बहुर सिंह ध्रुव, जोगी सिदार व मांझी लिंगो सहित उरांव समाज के जशपुर, झारखंड से पधारे पुजारी ने सरना देव का आदिवासी रूढिज़न परंपरा के आधार पर स्थापना एवं पूजन के कार्यक्रम को संपन्न कराया। तत्पश्चात मंचीय कार्यक्रम कैबिनेट मंत्री लखन देवांगन के प्रतिनिधि के रूप में पार्षद नरेंद्र देवांगन एवं महापौर राज किशोर प्रसाद, शक्तिपीठ के संस्थापक एवं संरक्षक रघुवीर सिंह मार्को, शक्तिपीठ के संरक्षक मोहन सिंह प्रधान, निर्मल सिंह राज के आतिथ्य में संपन्न हुआ। संबोधन में राजकिशोर प्रसाद एवं नरेंद्र देवांगन ने शुभकामनाएं सहित अपनी बात रखी एवं समाज के मांग पर सामुदायिक भवन हेतु नरेंद्र देवांगन के द्वारा कैबिनेट मंत्री की तरफ से 15 लाख की घोषणा की गई। साथ ही महापौर के द्वारा भी मांगों को त्वरित निराकरण हेतु आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष की आसंदी से रघुवीर सिंह मार्को ने आदिवासी सांस्कृतिक इतिहास को बड़े विस्तार पूर्वक उपस्थित लोगों के सामने रखा।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This