Thursday, June 19, 2025

आधे अधूरे निर्माण कार्य ने बढ़ा दी है परेशानी,बारिश में कीचड़ और सूखे में धूल बन रही है समस्या

Must Read

आधे अधूरे निर्माण कार्य ने बढ़ा दी है परेशानी,बारिश में कीचड़ और सूखे में धूल बन रही है समस्या

कोरबा। कुसमुंडा मार्ग में जिन स्थानों पर निर्माण कार्य बचा हुआ है वहां की सड़क से गुजरना परेशानी का सबब बना हुआ है। हजारों लोग चाहें वे भारीवाहन चालक हो या हल्के वाहन चालक बेहद परेशानी में हैं। यह परेशानी सबसे अधिक बरमपुर मोड के पास हैं, यही वह स्थान है जहां पर बीते कुछ वर्षों में राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है, एसईसीएल द्वारा इसी मोड के लिए हर साल लाखों रुपए के टेंडर जारी कर मरम्मत कार्य कराए गए थे। वर्तमान में तो फोर लेन का काम चल रहा है, परंतु यहां नहर पर पुल निर्माण नही होने की वजह से यहां लगभग 200 मीटर की सड़क निर्माण का कार्य अधूरा है। जिससे सड़क फिर से जर्जर हो चुकी हैं। सड़क पर विशालकाय गड्ढे हो चुके हैं। बारिश की वजह से इन गढ्ढों में पानी भर जाता है जो बारिश के थमते ही भयानक कीचड़ के रूप में जमा हो जाता हैं। जिसके बाद धूप में यही कीचड़ सूखकर धूल का रूप ले लेता है। दोनो ही स्थिति में इस मार्ग से गुजरने वाले हजारों लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं इन गढ्ढों में वाहनों की कमर टूट रही है। दूसरी तरफ शिवमन्दिर चौक कुसमुंडा से इमली छापर तक ट्रेलरों द्वारा कई लाइन लगा देने से हर दिन जाम लग रहा हैं। दोनों ही स्थिति में इस मार्ग पर चलने वाले बेहद परेशान हैं। उम्मीद थी बारिश के पहले तक इस फोरलेन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा परंतु अधूरे निर्माण कार्य की वजह से हजारों लोगों को हर बार की तरह बड़ी भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This