आपका एक-एक वोट अमूल्य, मजबूत लोकतंत्र और सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है-ममगाई, केएन कॉलेज में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम व सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित
कोरबा। भारत विश्व का एक बड़ा लोकतंत्रिक देश है। यहां प्रत्येक नागरिक के मत का योगदान देश की राजनीति और शासन की दिशा को तय करता है। एक तरफ मतदान एक अधिकार है तो जागरूक नागरिक के लिए यह एक कर्तव्य भी है। अपने मत का उपयोग हमें बिना किसी लालच, स्वार्थ, लाभ या दबाव में आए अपनी पूर्ण जवाबदारी से और निष्पक्ष होकर करना चाहिए। हम सभी सौभाग्यशाली हैं कि हमें देश के संविधान से मतदान का अधिकार प्राप्त है। हम इसलिए भी सौभाग्यशाली हैं, कि हम देश को मतदान के माध्यम से एक अच्छे, सच्चे, कुशल और सही शासक की प्राप्ति सुनिश्चित करने अपना योगदान दे सकते हैं। आप सभी अपने इस अधिकार का उपयोग सभी करें। ऐसे नेता को चुने, जो देश और समाज की और प्रत्येक नागरिक के हित में अपना कर्तव्य समझे। आपका एक-एक वोट अमूल्य है, जो एक मजबूत लोकतंत्र और सशक्त राष्ट्र का निर्माण करता है। यह बातें शुक्रवार को कमला नेहरु महाविद्यालय में आयोजित मतदाता जागरुकता कार्यक्रम व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहीं नगर निगम का आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई (आईएएस) ने विद्यार्थियों और प्राध्यापकों को मार्गदर्शन प्रदान करते हुए कहीं। भारत निर्वाचन आयोग के आदेश अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी सौरभ कुमार के दिशा-निर्देश में स्वीप प्लान के अंतर्गत लगातार गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार 25 अगस्त को कमला नेहरू महाविद्यालय कोरबा में वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसके साथ ही मतदान को प्रोत्साहित करने एक विशेष कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसमें मौजूद रहीं नगर निगम कोरबा की आयुक्त सुश्री प्रतिष्ठा ममगाई ने मुख्य अतिथि की आसंदी से अपने अमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किए। सर्वप्रथम महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने मुख्य अतिथि सुश्री ममगाई को स्वागत-अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉ बोपापुरकर ने मतदान की अनिवार्यता एवं आवश्यकता के बारे में संक्षिप्त जानकारी प्रदान करते हुए छात्र-छात्राओं को हम सभी आवश्यक रूप से मतदान का उपयोग करें।