Thursday, February 13, 2025

आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिला रही है जनता: विशाल केलकर

Must Read

आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिला रही है जनता: विशाल केलकर

जिले के चारों विधानसभा में बदलाव की बयार, कोरबा विधानसभा आप प्रत्याशी की प्रेस वार्ता

 

कोरबा। आम आदमी पार्टी ने 10 सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है। कोरबा विधानसभा से इस बार पार्टी ने विशाल केलकर पर भरोसा जताया है। रविवार को तिलक भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में विशाल केलकर ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया कि जनता अपनी पीढ़ी सुधारने के लिए इस बार आम आदमी पार्टी को प्रचंड बहुमत से जीत दिला रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो दिल्ली और पंजाब की तरह छत्तीसगढ़ में भी हर महीने हर घर को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी। इसके अलावा शिक्षा की गारंटी स्वास्थ्य की गारंटी और भ्रष्टाचार मुक्त छत्तीसगढ़ की गारंटी भी आम आदमी पार्टी दे रही है। आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है, तो 10 लाख बेरोजगारों की सरकारी नौकरी में भर्ती की जाएगी। बेरोजगारों को प्रति माह 3000 रूपए सहायता राशि दी जाएगी। इसी तरह 18 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को प्रतिमाह 1000 रूपए सम्मान राशि दी जाएगी। बुजुर्गों को तीर्थ स्थल की मुफ्त यात्रा सरकार कराएगी। शहीदों सम्मान राशि एक करोड़ दी जाएगी। सभी विभागों के संविदा, प्लेसमेंट ठेका, व अनियमित कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा। किसानों और जनजातियों के लिए गारंटी का आने वाले दिनों में अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भागवत मान इसका ऐलान करेंगे। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विशाल केलकर ने यह भी कहा कि आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया आम आदमी पार्टी के चिन्ह से चुनाव लड़ना मेरे लिए गौरव की बात है, विशाल केलकर ने यह भी कहा कि मैं समझता है की यह एक जिम्मेदारी है कोरबा को उसका हक देने की। यह संघर्ष है यहां रहने वाले हर नागरिक का जो साफ सुथरा शहर चाहता है, हर व्यवसायी का जो अपने व्यवसाय में नित नए आयाम जोड़ना चाहता है, हर गृहणी का जो अपने परिवार के साथ सुखी जीवन जीना चाहती है, हर छात्र का जो अपने लिए सुनहरा भविष्य बुन रहा है, इन सभी को इनका अधिकार मिलना चाहिए।निश्चित ही मेरे आम आदमी पार्टी के साथियों के साथ मिलकर हम कोरबा में इन सभी संभावनाओं को पूर्ण करने की कोशिश करेंगे और कोरबा को प्रदेश के पटल पर उचित स्थान दिलाने की कोशिश करेंगे। यह लड़ाई सिर्फ आम आदमी पार्टी या मेरी नहीं है पूरे कोरबा की है।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This