Wednesday, February 12, 2025

उपेक्षा का शिकार हो रहा एमपी नगर का गार्डन

Must Read

उपेक्षा का शिकार हो रहा एमपी नगर का गार्डन

कोरबा। नगर निगम द्वारा शहर को सजाने संवारने में कोई कसर बाकी नहीं रखी जा रही है। इसके लिए शहर के कई इलाकों में सुंदर गार्डन भी बनाए गए हैं। जिनमें औषधि पौधों का रोपण किया गया है। मगर देखभाल की अभाव में कई इलाकों के गार्डन अब बदहाल स्थिति में है। महाराणा प्रताप नगर में बनाया गया गार्डन भी इन दिनों अपनी उपेक्षा पर आंसू बहा रहा है। शहर के एमपी नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाला गार्डन बदहाल स्थिति में पहुंच गया है। यहां पर कुछ साल पहले वरिष्ठ नागरिकों के ओर से औषधीय महत्व के पौधे लगाए गए थे। इसकी बेहतर देखभाल की गई। कालांतर में कुछ लोगों के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण यह गार्डन बुरी स्थिति में पहुंच गया है। इस क्षेत्र के नागरिकों की मांग है कि नगर निगम टूटी हुई चार दीवारी को बेहतर करने के साथ आसपास की सफाई भी कराए। पर्यावरण की बेहतरी को ध्यान में रखते हुए महाराणा प्रताप नगर क्षेत्र में नगर निगम की जमीन पर एक गार्डन को पिछले सालों में विकसित किया गया। यह अब अपने बुरे दिन देख रहा है। मौजूदा हालात को देख क्षेत्र के वरिष्ठ नागरिक काफी नाराज है। लोग बताते हैं कि आने वाले भविष्य और पर्यावरण को अच्छी स्थिति में रखने के इरादे से कुछ लोगों ने मिलकर यहां पर अनेक प्रजातियों के पौधे लगाए थे। इन्हें खाद पानी देने का काम भी किया। इस मामले में हमें आयुर्वेद चिकित्सा विभाग के ओर से भी पर्याप्त मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। मगर मौजूदा समय में यह गार्डन अनदेखी का शिकार हो रहा है।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This