Thursday, February 13, 2025

एक क्लिक में मिलेगी सीएसआर की जानकारी

Must Read

एक क्लिक में मिलेगी सीएसआर की जानकारी

कोरबा। एसईसीएल के द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के कार्यों का निर्वहन किया जाता है। आमजनों के हित में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी से आमजन भी रूबरू हो सकेंगे। इसके लिए एसईसीएल ने सीएसआर एप लॉन्च किया है । एसईसीएल द्वारा डिजिटलीकरण को बढ़ावा दिया जा रहा है, यह भी उसी पहल की एक अन्य कड़ी है। सीएसआर गतिविधियों की जानकारी आमजनों तक पहुँचाने एसईसीएल ने सीएसआर एप लांच किया है। एसईसीएल बोर्ड की बैठक में एप का शुभारंभ हुआ। एसईसीएल द्वारा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अंतर्गत किये जाने वाले समाज कल्याण के विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों के बेहतर क्रियान्वयन तथा इन्हें जन-जन तक पहुँचाने के लिए एसईसीएल द्वारा सीएसआर एप लांच किया गया है। सीएसआर एप का इस्तेमाल एसईसीएल की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के जरिये किया जा सकेगा। शुक्रवार को नई दिल्ली में आयोजित एसईसीएल बोर्ड की 338वीं बैठक में अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक व चेयरमैन सीएसआर कमेटी, गजानन देवराव आसोले द्वारा एसईसीएल सीएसआर एप को लांच किया गया। सीएसआर एप के लांच होने से डिजिटलीकरण के माध्यम कंपनी के सीएसआर प्रयासों में और अधिक निष्पक्षता एवं पारदर्शिता आएगी। लांच के अवसर पर एसईसीएल सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा, अंशकालिक आधिकारिक निदेशक एवं निदेशक तकनीकी कोल इंडिया बी वीरा रेड्डी, अंशकालिक गैर-आधिकारिक निदेशक डॉ श्याम अग्रवाल, निदेशक तकनीकी (संचालन) एसके पाल, निदेशक (वित्त) जी. श्रीनिवासन, निदेशक तकनीकी (योजना/परियोजना) एसएन कापरी, निदेशक (कार्मिक) देबाशीष आचार्या उपस्थित रहे। सीएसआर एप को मोबाइल, लैपटॉप, या डिजिटल डिवाइस पर आसानी से लॉगिन कर एसईसीएल द्वारा की गयी सभी गतिविधियों को एक यूजर-फ्रेंडली इंटरफेस के जरिये देखा जा सकेगा। एप के माध्यम से लोग एसईसीएल द्वारा सीएसआर गतिविधियों पर किए गए सालाना खर्च की रिपोर्ट, कुल कितनी गतिविधियां की गई। गत-वर्ष के परफॉर्मेंस, गतिविधियों के फोटो-विडियो आदि से जुड़ी जानकारी हासिल कर सकेंगे। इसके साथ ही एप में सुझाव व फीडबैक देने की सुविधा भी प्रदान की गई है। एप को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें पहले भाग में आम लोग एसईसीएल की सीएसआर गतिविधियों से जुड़ी विभिन्न जानकारी को देख सकते हैं, जैसे फिजिकल प्रोग्रेस, वित्तीय जानकारी, लाभार्थी, स्वीकृति आदेश, प्रोजेक्ट लोकेशन आदि। दूसरे भाग को नवीनतम गतिविधियों को अपडेट करने के लिए एसईसीएल के सभी कार्य संचालन क्षेत्रों से एवं मुख्यालय से एक्सैस किया जा सकेगा। तीसरे भाग को केवल एसईसीएल मुख्यालय सीएसआर विभाग द्वारा हाल ही में स्वीकृत हुईं सीएसआर गतिविधियों को अपडेट करने के लिए एक्सैस किया जा सकेगा। अधिकारियों ने बताया कि एसईसीएल द्वारा सतत धारणीय विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, ग्रामीण विकास, युवाओं के कौशल विकास, सरकारी स्कूलों में बेहतर शिक्षा आदि से जुडीं सीएसआर गतिविधियों का संचालन किया जा रहा है। गत वित्तीय वर्ष 22-23 में कंपनी ने सीएसआर के अंतर्गत विभिन्न सामाजिक कार्यों के लिए लगभग 45 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं, जिसमें स्वास्थ्य के क्षेत्र में 27 करोड़ व शिक्षा के क्षेत्र में 11 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This