Sunday, February 16, 2025

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले आरोपी 2 घण्टे के भीतर पकड़ाए, एक कटघोरा तो दूसरा बांगो से पकड़ाया

Must Read

एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले आरोपी 2 घण्टे के भीतर पकड़ाए, एक कटघोरा तो दूसरा बांगो से पकड़ाया

कोरबा। जिले के सीएसईबी चौकी अंतर्गत बुधवारी स्थित एक व्यक्ति के साथ एटीएम कार्ड बदलकर दो लाख रुपयों की ठगी करने के मामले में पुलिस को दो घण्टे में ही बड़ी सफलता मिल गई है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिनमें से एक की गिरफ्तारी कटघोरा जबकि दूसरे की बांगो से हुई है। आरोपी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर मौके पर पहुंचे थे और घटना को अंजाम दिया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस हरकत में आई और आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त फुटेज के आधार पर आरोपियों की पतासाजी शुरु की और और उन्हें पकड़ लिया गया।सायबर सेल से मिली घटना की सूचना पर कटघोरा पुलिस ने नाकेबांदी कर सघन जांच प्रारम्भ कर दी थी। कटघोरा के प्रधान आरक्षक संदीप पांडेय, आरक्षक रमेश कश्यप व उनकी टीम ने कटघोरा के स्टेट बैंक के समीप निगरानी कर रहे थे तभी दो आरोपियों में एक आरोपी अपनी कार से उतरकर बैंक की ओर बढ़ा तभी वहां पर तैनात आरक्षक रमेश कश्यप व उनके एक पुलिस साथी ने आरोपी को मौके पर धर दबोचा वही दूसरा आरोपी पोंडी उपरोडा की ओर भागा जहां सूचना के आधार पर बांगों पुलिस के प्रधान आरक्षक शिव परिहार ने दूसरे आरोपी को बांगों में गिरफ्तार किया। पुलिस ने एटीएम से ठगी करने वाले दोनों आरोपियों को महज दो घण्टे के भीतर गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की। फिलहाल दोनों आरोपी हरियाणा के बताए जा रहे है इनके पास से बड़ी संख्या में एटीएम कार्ड बरामद किया गया है साथ ठगी के दो लाख रुपये भी पुलिस ने बरामद किया है।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This