एनटीपीसी प्रायोजित फुटबाल टूर्नामेंट एवं कोचिंग कैंप का आयोजन, छत्तीसगढ़ फुटबाल फेडरेशन द्वारा सिपेट में दिया जा रहा प्रशिक्षण
कोरबा। एनटीपीसी कोरबा प्रायोजक छत्तीसगढ़ फुटबाल फेडरेशन द्वारा फुटबाल चैंपियनशिप, टूर्नामेंट एवं कोचिंग कैंप 15 अगस्त से सिपेट में आयोजित किया जा रहा है। फुटबाल तीन श्रेणियाँ सब-जूनियर गर्ल्स, जूनियर गर्ल्स तथा सीनियर गर्ल्स हैं। कार्यक्रम के दो पहलू हैं टूर्नामेंट एवं कोचिंग कैंप। वर्तमान में 30-35 खिलाड़ियों को 21 दिन का कोचिंग कैंप प्रधान किया जा रहा है। इस कोचिंग कैंप के बाद वह राष्ट्रीय स्तर पर छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाड़ी छत्तीसगढ़ स्टेट फुटबाल टीम में शामिल होंगे। सभी खिलाड़ी अंतर-ज़िला टूर्नामेंट के विजेता हैं। टूर्नामेंट में 5-6 टीमों ने भाग लिया जोकि 5 दिन तक चला। एनटीपीसी कोरबा प्रबंधन ने सभी खिलाड़ियों को बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ दी तथा राष्ट्रीय टीम में चयन हेतु भरसक मेहनत करने का सुझाव दिया।