एसईसीएल अफसर के घर चोरी करने घुसे चार पकड़ाए
कोरबा। जिले के मानिकपुर चौकी अंतर्गत शहीद भगत सिंह काॅलोनी स्थित एसईसीएल के स्टाॅफ आफिसर के घर धावा बोलकर चोरी करने घुसे चार नाबालिग को पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ लिया है। एसईसीएल अधिकारी सतीश कुमार के घर का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे फिर अलमारी तोड़कर सामानों की चोरी करने में लगे हुए थे। घर का लाईट जलता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। चोरी की भनक से लोगों की भीड़ भी मौके पर इकट्ठी हो गई। जिससे चोर डर गए और खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। हालांकि पुलिस ने चारों को समझाईश दी जिसके बाद उन्होंने कमरे का दरवाजा खोला। नाबालिगों ने बताया कि वे सभी भूखे थे यही कारण है कि वे घर के भीतर घुसे थे। सभी को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है।