एसईसीएल एपीएम के आवास में चोरी का प्रयास
कोरबा। जिले में चोरों की सक्रियता बढ़ गई है। आए दिन चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है। इसी कड़ी में मानिकपुर क्षेत्र में एसईसीएल के अधिकारी के घर घुसकर चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है। मानिकपुर चौकी क्षेत्र अंतर्गत एसईसीएल कॉलोनी में इन दिनों चोर जमकर उत्पात मचा रहे हैं। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र के एरिया पर्सनल मैनेजर एसकेपी शिंदे के क्वार्टर का ताला तोडक़र चोरों ने चोरी का असफल प्रयास किया। मिली जानकारी के अनुसार एसकेपी शिंदे सपरिवार बाहर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए चोरी ने उनके आवास पर चोरी का असफल प्रयास किया। चोरों की पूरी करतूत घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।