Friday, February 14, 2025

एसईसीएल कर्मचारियों को समय पर आईटी रिटर्न फाइल करने की सुविधा

Must Read

एसईसीएल कर्मचारियों को समय पर आईटी रिटर्न फाइल करने की सुविधा

कोरबा। एसईसीएल ने अपने 38 हजार 826 कर्मचारियों को समय पर आईटी रिटर्न फाइल करने की सुविधा दी है। कर्मचारी कंपनी के वेबसाइट में जरूरी जानकारी दर्ज कर फार्म 16 ले पाएंगे। एरिया स्तर पर मैन्युअल वितरण में लेटलतीफी से कर्मचारियों की नाराजगी बढ़ गई थी। यूनियनों ने जीएम दफ्तर के बाहर धरना प्रदर्शन कर विरोध जता चुके थे, जिन कर्मचारियों को मैनुअल पद्धति से फार्म-16 नहीं मिल पाया है वे घर बैठे आसानी से ऑनलाइन तरीके से फार्म-16 ले पाएंगे। केन्द्र व राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन से टैक्स की कटौती की जाती है। इस राशि का उपयोग लोगों को स्कूल, सडक़ें जैसे लाभ देने, प्रदेश व देश की सुरक्षा समेत अन्य जनहित में खर्च किए जाते हैं। विशेष प्रावधान के तहत करों में छूट का लाभ लेने इनकम टैक्स रिटर्न (आईटीआर) फाइल भरनी पड़ती है। वित्तीय वर्ष की समाप्ति के बाद एक तय अवधि तक आईटीआर फाइल करना जरूरी होता है। इसके लिए नियोक्ता कंपनी की ओर से जारी फार्म-16 की भी जरूरत पड़ती है। एसईसीएल कर्मचारियों को अब तक इसका मैन्युअल पद्धति से कंपनी के एरिया मुख्यालयों के माध्यम से वितरण किया जा रहा था। इसमें लेटलतीफी से आईटी रिटर्न फाइल कर लाभ लेने की मंशा रखने वाले कर्मचारियों की चिंता बढ़ गई थी। लेकिन अब एसईसीएल ने कर्मचारियों को समय पर आईटी रिटर्न फाइल करने किसी तरह की समस्या न हो इसके लिए ऑनलाइन फार्म 16 ले पाने की सुविधा कंपनी ने दी है। इसके लिए कर्मचारियों को एसईसीएल की वेबसाइट में जाकर दिए लिंक में क्लिक कर जरूरी जानकारी दर्ज करनी होगी। इसके बाद उन्हें सहज तरीके से फार्म-16 मिल पाएगा

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This