एसईसीएल की बेटी ने किया कमाल-मिशन चंद्रयान-3 में दिया योगदान
कोरबा। एसईसीएल गेवरा क्षेत्र अंतर्गत डीएवी गेवरा में शिक्षित सुश्री पूजा प्रसाद पुत्री एस प्रसाद ने चंद्रयान – 3 की सफलता में अपना योगदान दिया है। सुश्री प्रसाद इसरो में वैज्ञानिक के पद पर कार्यरत हैं एवं चंद्रयान मिशन में उन्होंने महती भूमिका निभाकर पूरे एसईसीएल परिवार को गौरवान्वित किया है। सुश्री प्रसाद के पिता एस प्रसाद एसईसीएल ई एंड एम विभाग में अधिकारी रहे हैं।