Thursday, February 13, 2025

एसपी से मिले चेंबर पदाधिकारी, अग्निकांड को लेकर चर्चा

Must Read

एसपी से मिले चेंबर पदाधिकारी, अग्निकांड को लेकर चर्चा

कोरबा। छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज कोरबा इकाई का एक प्रतिनिधि मंडल एसपी उदय किरण से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात के दौरान टीपीनगर में हुई अग्निकांड की घटना पर उनसे चर्चा करते हुए उचित कार्यवाही की मांग की है।चेंबर के महामंत्री परसराम रामानी ने बताया कि प्रतिनिधि मंडल इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से रायपुर में उनके निवास स्थान पर मिलकर इस संबंध में चर्चा कर चुका था। साथ ही रायपुर में पुलिस महानिरीक्षक से भी चर्चा कर उचित कार्यवाही करने की मांग की थी। इस पर उन्होंने आश्वासन दिया था कि उचित कार्यवाही की जाएगी। प्रतिनिधि मंडल में कोरबा इकाई के अध्यक्ष रामसेवक अग्रवाल, महामंत्री परसराम रामानी, कार्यकारी अध्यक्ष जगदीश सोनी, जनसंपर्क अधिकारी रवि लालवानी, नितिन शामिल थे।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This