Monday, November 17, 2025

कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में विचरण कर रहे 74 हाथी, तीन अलग-अलग स्थानों पर बनी है मौजूदगी

Must Read

कटघोरा एवं कोरबा वनमंडल में विचरण कर रहे 74 हाथी, तीन अलग-अलग स्थानों पर बनी है मौजूदगी

कोरबा। जिले के कोरबा एवं कटघोरा वनमंडल में 74 की संख्या में हाथी तीन अलग-अलग स्थानों पर विचरण कर रहे हैं। हाथियों के दल ने बीती रात उत्पात मचाते हुए जहां कटघोरा वनमंडल अंतर्गत पसान रेंज के हरदेवा गांव में 29 ग्रामीणों के धान फसल व केले को तहस-नहस कर दिया, वहीं कोरबा वनमंडल के करतला रेंज अंतर्गत रामपुर-पतरापाली गांव में 15 ग्रामीणों के धान को पैरों तले रौंद दिया, जिससे संबंधितों को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। पीड़ित ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंचे और नुकसानी का आंकलन किया। जानकारी के अनुसार पसान रेंज के सेमरहा सर्किल में इन दिनों 54 की संख्या में हाथी घूम रहे हैं। हाथियों के दल ने बीती रात सर्किल के हरदेवा गांव में पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान हाथियों ने खेतों व बाड़ी में प्रवेश कर वहां लगे धान व केले के पौधों को बुरी तरह तहस-नहस कर दिया, जिससे यहां के 29 ग्रामीण प्रभावित हुए हैं। उनकी मेहनतों पर पानी फिर गया। जहां 54 हाथियों के दल ने हरदेवा में भारी नुकसान पहुंचाया, वहीं कोरबा वनमंडल के करतला रेंज के रामपुर सर्किल में स्थित पतरापाली गांव में भी 15 हाथियों का उत्पात रात भर जारी रहा। हाथियों का दल दो दिन पूर्व यहां पड़ोसी जिले रायगढ़ के छाल रेंज से पहुंचा है। हाथियों का दल पहले दिन शांत रहा लेकिन अगले दिन उत्पात मचाते हुए 15 ग्रामीणों के धान की फसल को मटियामेट कर दिया। कोरबा वनमंडल के ही कुदमुरा रेंज में भी 5 हाथी गीतकुंवारी क्षेत्र में धरमजयगढ़ व कुदमुरा रेंज की सीमा पर सक्रिय है। हाथियों का दल कभी धरमजयगढ़ के जंगल में विचरण करते रहता है तो कभी कुदमुरा रेंज में आकर उत्पात मचाता है, जिससे ग्रामीण काफी परेशान हैं। हाथियों का यह दल विगत दो दिनों से गीतकुंवारी के जंगल में विचरण कर रहा है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक हाथियों की निगरानी लगातार की जा रही है। हाथियों के मौजूदगी वाले क्षेत्रों में मुनादी कराकर ग्रामीणों को सतर्क करने का काम भी जारी है।

Loading

Latest News

जिंदा कारतूस सह देशी कट्टा संदिग्ध हुए गिरफ्तार

कोरबा जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस ने देसी कट्टा और करीब 20 जिंदा कारतूस के साथ एक व्यक्ति को...

More Articles Like This