Friday, February 14, 2025

कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल 15 से

Must Read

कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर भूख हड़ताल 15 से

कोरबा। अब पुन: कटघोरा को जिला बनाने की मांग को लेकर युवाओं की टीम मैदान में उतर चुकी है। जिसमें जनप्रतिनिधि से लेकर समाजसेवी भी शामिल हैं। जिले की मांग को लेकर जनसेवक उत्तम सिंह रंधावा अन्य नगरवासियों के साथ 15 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठेंगे, इसका समर्थन सभी संगठनों ने किया है। इसकी वजह से अबकी बार क्षेत्रीय लोगों का मनोबल बढ़ा है और उम्मीद है कि जिला की उनकी मांग को सरकार जरूर मानेगी। क्षेत्रवासी लंबे समय से कटघोरा को जिला बनाने की मांग कर रहे हैं। अधिवक्ता संघ इस मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल भी कर चुका है। इस मांग को लगातार उठाया जा रहा है। कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले कटघोरा नगर को जिला बनाने की मांग लम्बे समय से चल रही है। इसी मांग को लेकर कटघोरा के उत्तम सिंह रंधावा, चंद्रकांत डिक्सेना, सुनील कुर्रे, रितेश गुप्ता, साकेत वर्मा ,ठंडाराम उइके 230 किमी की रायपुर पदयात्रा भी कर चुके है । उसके बाद भी कटघोरा को जिला बनाने की मांग को पूरा नहीं किया गया है । अब इसको लेकर उत्तम सिंह रंधावा अपने अन्य साथियों व कटघोरा नगर वासियों के साथ मिलकर 15 अगस्त से भूख हड़ताल पर बैठने वाले है। नगर वासियों ने इस भूख हड़ताल आंदोलन को अपना पुरजोर समर्थन दिया। उत्तम सिंह रंधावा ने कहा यदि हमारी इस एक सूत्रीय मांग को नही माना गया तो आगे चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिसमे आमरण अनशन भी शामिल होगा, लेकिन हम कटघोरा वासी अपना हक़ लेकर रहेंगे।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This