Friday, February 14, 2025

कटघोरा सीट पर कांग्रेस का टिकट पाने शुरू हुआ गुणा गणित, पुरुषोत्तम कंवर, हरीश परसाई, सुरेंद्र जायसवाल, रीना जायसवाल, सहित कई नाम

Must Read

कटघोरा सीट पर कांग्रेस का टिकट पाने शुरू हुआ गुणा गणित, पुरुषोत्तम कंवर, हरीश परसाई, सुरेंद्र जायसवाल, रीना जायसवाल, सहित कई नाम

 

कोरबा। कांग्रेस में टिकट घोषणा का समय नजदीक आ चुका है। ब्लॉक स्तर से जिला कांग्रेस कमेटी में विचार मंथन के बाद नाम पीसीसी को भेज दिए गए हैं। जल्द ही प्रत्याशियों के नाम जारी होने की घोषणा हो सकती है। इस सीट पर कांग्रेस के कई दिग्गजों ने दावेदारी पेश की है। जिनके बीच टिकट पाने गुणा गणित शुरू हो चुका है। अब देखना होगा कि कांग्रेस मौजूदा विधायक को रिपीट करती है या फिर उनके स्थान पर अन्य नाम पर विचार कर नया प्रत्याशी चुनती है। जिले की कटघोरा विधानसभा सामान्य सीट हैं। यहां 70 प्रतिशत सामान्य और पिछड़ा वर्ग के वोटर हैं और 30 प्रतिशत आदिवासी वोटर हैं। यही आदिवासी वोटर ही हार जीत की अहम भूमिका में रहते हैं। विधानसभा में कुल मतदाता 205961 हैं यहां पुरूष मतदाताओं की संख्या महिला मतदाताओं से ज्यादा है. महिला मतदाता 101146 तो पुरूष मतदाता 104805 हैं 10 ट्रांसजेंडर मतदाता हैं। वर्तमान में कांग्रेस के विधायक पुरुषोत्तम कंवर हैं जिन्होंने अपना पहला चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। आदिवासी समुदाय से होने के कारण कँवर पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि कांग्रेस दोबारा टिकट उन्हें ही देगी। दूसरी तरफ इस बात की चर्चा जोरों पर हैं कि कटघोरा सामान्य सीट होने के कारण यहां से किसी गैर आदिवासी को टिकट दी जा सकती हैं। कांग्रेस विधायक पुरुषोत्तम कंवर को आरक्षित सीट पाली तानाख़ार से चुनावी रण उतार सकती हैं, लेकिन जो खबरें छनकर आ रही हैं उसके अनुसार प्रदेश के वरिष्ठ आदिवासी नेता पूर्व विधायक बोधराम कंवर व उनके पुत्र विधायक पुरुषोत्तम कंवर के प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी हैं कि वे अपनी कर्मभूमि से ही चुनाव लडऩे के इच्छुक हैं। यदि किसी प्रकार की कोई मजबूरी नहीं हुई तो पुरुषोत्तम कंवर को कटघोरा से कांग्रेस दोबारा टिकट दे दे तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी। हालांकि कटघोरा से कांग्रेस की टिकट चाहने वाले करीब 20 से अधिक कांग्रेसियों ने अपना आवेदन जमा किया था। जिला स्तर पर कांग्रेस स्नैकिंग कमेटी ने 27 अगस्त को पंचवटी कोरबा में आयोजित एक बैठक में तमाम आवेदनों पर विचार विमर्श करने के बाद छ: नाम की सूची पर मोहर लगा प्रदेश कांग्रेस कमेटी को भेज दी। सूत्रों के अनुसार सूची में प्राथमिकता के तौर पर पहला नाम विधायक पुरुषोत्तम कंवर के बाद पूर्व जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हरीश परसाई, जिला पंचायत कोरबा उपाध्यक्ष रीना अजय जायसवाल, प्रशांत मिश्रा पाली, नरेश देवांगन छुरी औऱ मदन राठौर पूर्व जिला पंचायत सदस्य का नाम शामिल किया गया हैं। इन नामों में सबसे सभी मजबूत दावेदार माने जा रहे हैं। महिला दावेदार के रूप में रीना जायसवाल इकलौती हैं पिछड़ावर्ग का प्रतिनिधित्व करती हैं और वर्तमान में जिला पंचायत कोरबा में उपाध्यक्ष हैं। इनके पति कांग्रेस नेता अजय जायसवाल जो स्वयं जिला पंचायत में उपाध्यक्ष रह चुके हैं और इनकी कटघोरा विधानसभा क्षेत्र अच्छी पकड़ हैं।इनका सतत सम्पर्क क्षेत्र के लोगो से बना हुआ हैं। विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के करीबी और सांसद ज्योत्सना महंत के सांसद प्रतिनिधि हरीश परसाई भी कटघोरा विधानसभा के एक मजबूत टिकट के दावेदार हैं। करीब साढ़े 9 साल तक जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण कोरबा के जिलाध्यक्ष रहे हरीश परसाई को उनकी सगठनात्मक क्षमता को देखते हुए भूपेश सरकार ने छतीसगढ़ खाद्य आयोग का प्रदेश सदस्य बनाया तो छतीसगढ़ कांग्रेस कमेटी में उन्हें प्रदेश संयुक्त सचिव की अहम जिम्मेदारी दी गई हैं। परसाई कटघोरा विधानसभा में इसलिए जाना पहचाना चेहरा हैं क्योंकि लम्बे समय से कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहते हुए परसाई ने कटघोरा सहित जिले के ग्रामीण इलाकों में कांग्रेस को गति औऱ मजबूती प्रदान की और यहां के लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए सतत प्रयत्न शील रहे और सांसद प्रतिनिधि के तौर पर परसाई ने सांसद ज्योत्सना महंत के माफऱ्त क्षेत्र में शासन की कल्याण कारी योजनाओं के क्रियान्वयन करवाया और क्षेत्र के लोगों से सतत सम्पर्क उनका बना हुआ हैं। रही बात विधायक पुरुषोत्तम कंवर की तो उनकी नेतृत्व क्षमता और व्यवहार कुशलता ने उन्हें क्षेत्र में लोकप्रिय बना दिया। बिना किसी भेदभाव के कंवर हर लोगो की समस्या का समाधान कराने सदैव तत्पर रहे। शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कटघोरा विधानसभा क्षेत्र मे करवाया ताकि इसका लाभ क्षेत्रवासियों को मिल सके।आज युवाओं की बहुत बडी फ़ौज उनके साथ हैं।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करीबी विधायकों में पुरुषोत्तम कंवर का नाम भी आता हैं। पुरुषोत्तम कंवर के लिए सबसे प्लस पाइंट हैं.क्षेत्र के करीब 55,000 हजार आदिवासी वोटर जिसमें 35,000 कंवर समाज, 15,000 गोड़ तथा 5000 बिंझवार वोटर शामिल हैं। इसके अलावा सुरेंद्र प्रताप जायसवाल, प्रशांत मिश्रा, मदन राठौर क्षेत्र के लिए जाना पहचाना नाम है।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This