Sunday, February 16, 2025

कटघोरा सीट से सामान्य या पिछड़ा वर्ग से ही प्रत्याशी बनाने की उठी मांग, पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से गोंड़ वर्ग से प्रत्याशी उतारे जाने उठी आवाज

Must Read

कटघोरा सीट से सामान्य या पिछड़ा वर्ग से ही प्रत्याशी बनाने की उठी मांग, पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से गोंड़ वर्ग से प्रत्याशी उतारे जाने उठी आवाज

कोरबा। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी कुमारी सैलजा के सामने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के आठ विधानसभा के टिकट के दावेदारों ने अपनी दावेदारी पेश की। इस दौरान सामान्य वर्ग की कटघोरा सीट से सामान्य या पिछड़ा वर्ग से ही प्रत्याशी बनाए जाने की मांग उठी। पिछले 40 साल से भी अधिक समय से यहां कांग्रेस मौका दे रही। उधर गोंड़ बाहुल्य क्षेत्र होने की वजह से पाली-तानाखार विधानसभा क्षेत्र से गोंड़ वर्ग से प्रत्याशी उतारे जाने आवाज उठी। रामपुर से पूर्व विधायक श्यामलाल कंवर ने अपने पुत्र के लिए टिकट मांग कर बोधराम कंवर की परंपरा को आगे बढ़ाया। कोरबा विधानसभा के लिए कांग्रेस के सभी विंग ने एक स्वर में जयसिंह अग्रवाल के नाम का प्रस्ताव रखा। कटघोरा विधानसभा सीट को लेकर प्रभारी के सामने वर्तमान विधायक पुरूषोत्तम कंवर के विरूद्ध काफी लोग खड़े हो गए। क्षेत्र से सरपंच संघ समेत अन्य संगठन के जुड़े काफी संख्या में लोग विरोध करने के लिए प्रभारी शैलजा के समक्ष पहुंचे थे और उन्होंने विधायक के विरूद्ध कई प्रकार का आरोप भी लगाया। इसके साथ ही कहा कि यह सीट सामान्य वर्ग की है और पार्टी लगातार आठ चुनाव से आरक्षित वर्ग से प्रत्याशी उतार रही है। अब यहां से सामान्य या पिछड़ा वर्ग के प्रत्याशी मैदान में उतारा जाना चाहिए। पिछड़ा वर्ग के लगभग एक लाख मतदाता इस क्षेत्र में हैं। यहां से कई कांग्रेसियों की दावेदारी सामने आई। बताया जा रहा है कि प्रभारी शैलजा ने सभी लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी बात अवश्य रखी जाएगी और सामान्य वर्ग को टिकट दिया जाना चाहिए। बताया जा रहा है कि पाली-तानाखार क्षेत्र में वर्तमान विधायक मोहितराम केरकेट्टा के विरूद्ध नाराजगी सामने आई। इस क्षेत्र अंतर्गत तीन ब्लाक अध्यक्ष समेत संगठन के कुछ पदाधिकारियों ने खुल कर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में गोड़ मतदाताओं की संख्या अधिक है, इसलिए प्रत्याशी भी इसी वर्ग से मैदान में उतारा जाना चाहिए।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This