कनकी तरदा मुख्य मार्ग पर गई 8 मवेशियों की जान
कोरबा। तेज रफ्तार भारी वाहन का कहर एक बार फिर बरपा है। वाहन की चपेट में आने से आधा दर्जन से अधिक मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई। उरगा थाना अंतर्गत कनकी तरदा मुख्य मार्ग में यह घटना घटी।मवेशियों की मौत के बाद मवेशी मालिक और ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिला। ग्रामीणों ने गांव में बैठक कर तेज रफ्तार भारी वाहनों पर लगाम लगाने चक्का जाम करने का निर्णय लिया। उरगा थाना पुलिस को ज्ञापन दे कर चक्काजाम की चेतावनी का मन बना चुके हैं।