कार और बाइक में हुई टक्कर, चालक घायल
कोरबा। जिले में सड़क हादसों का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। रफ्तार के कारण घटित हो रहे हादसों में लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। कई मामलों में लोगों की अकाल मौत हो रही है। यातायात पुलिस द्वारा सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर कवायद की जा रही है। इसके बाद भी इसका असर देखने को नहीं मिल रहा है। कुछ इसी तरह के मामले में कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलीडुग्गू गौमाता चौक के पास कार और बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गयी। जिसमें बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दी। मौके पर पहुंची 112 टीम की मदद से युवक को जिला अस्पताल ले गया है। जहां घायल युवक का उपचार जारी है।