कुसमुंडा खदान के ठेका कर्मी ने लगाई फांसी
कोरबा। जिले के सर्वमंगला चौकी अंतर्गत भूविस्थापित ग्राम पाली निवासी अविनाश केवंट पिता सियाराम केंवट 28 वर्ष ने अपने घर पर फांसी लगा ली। मृतक कुसमुंडा खदान में ठेका कार्य अंतर्गत केबल खींचने का कार्य करता था, मृतक के परिजनों ने बताया कि अविनाश का किसी से कोई वाद विवाद नहीं था और ना ही कोई घर में लड़ाई झगड़ा हुआ है परंतु फिर भी उसने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही सर्वमंगला चौकी पुलिस मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही में जुट गई। अविनाश द्वारा उठाए गए आत्मघाती कदम से गांव में मातम पसर गया है। बहरहाल पुलिस विवेचना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा कि अविनाश ने किन कारणों को लेकर आत्महत्या की है।