कुसमुंडा खदान में हुआ हादसा, बाल बाल बचा चालक
कोरबा। एसईसीएल की कुसमुंडा कोल परियोजना में एक बार फिर से हादसा हुआ है, जहां एक ट्रेलर वाहन कोयले के ढेर में दब गया। कोयला डंपिंग साईट पर यह हादसा हुआ है। जहां कोयला डंप करने के दौरान यह दुर्घटना घटी। इस घटना को लेकर विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हादसा होते ही मौके पर हडक़ंप की स्थिति निर्मित हो गई।आनन-फानन में कोयले को हटाकर काफी मशक्कत के बाद वाहन को बाहर निकाला जा सका। इस हादसे में वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है हालांकि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है।