Sunday, February 16, 2025

कैफे मे मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Must Read

कैफे मे मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोरबा। कैफे मे मारपीट करने वाले 2 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों को पूर्व में भी मारपीट के मामले में जेल जाना पड़ा था। पकड़े गए आरोपियों में अंकुश चौधरी पिता राजेन्द्र चौधरी सा० भदरापारा और अरविन्द महंत पिता करम दास पाड़ीमार डुग्गुपारा शामिल है। अंकुश चौधरी और अरविन्द महत कैफे पर आये और दुकान में खाने का सामान लेकर दुकान के बाहर गया और अंकुश चौधरी एवं अरविन्द महंत आपस मे बात विवाद कर गाली गलौच कर रहे थे। दुकान के बॉस के बल्ली को तोड़कर दुकान मे लगे ग्लो साइन बोर्ड को अंकुश चौधरी के द्वारा तोड़ दिया गया। जिसे प्रार्थी के द्वारा मना करने पर प्रार्थी को मा बहन की गाली गलौच कर जान से मारने कि धमकी देकर मारपीट करने के लिए प्रार्थी के कॉलर को पकड लिया था। जिसे आसपास के लोग छुड़वाये प्रार्थी के द्वारा थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया। प्रार्थी कि रिपोर्ट पर आरोपीयों के विरुद्ध अपराध कमांक 633/2024 धारा 296, 351 (2) 324 (4) 3 (5) बी.एन.एस. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त दिशानिर्देश के परिपालन मे टीम के द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी अंकुश चौधरी को तलब किया गया। पूछताछ के दौरान दुकान में तोड़फोड़ करना एवं मारपीट की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। आरोपी अंकुश चौधरी के निशानदेही पर आरोपी अरविन्द महत को तलब किया गया। अरविन्द महत पूर्व मे भी मारपीट की घटनाओं मे शामिल रह चुका है। जिसे थाना बालको के प्रकरण में रिमाण्ड पर भेजा जा चुका है। जिसका 02 वारंट को भी तामिल किया गया है। जिनको जमानत पर रिहा किया गया है।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This