कॉलेजों की मुख्य परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 13 मई तक, कोई सुधार-सुझाव हो तो 7 दिन में लिखित रूप से देने का अवसर
कोरबा। कॉलेजों की मुख्य परीक्षाओं के परीक्षा कार्यक्रम को लेकर अटल विश्वविद्यालय बिलासपुर ने बुधवार को एक अधिसूचना जारी की है। इसमें सत्र 2024-25 स्नातक एवं स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (नियमित-स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा-2024-25 की अनंतिम यानी अस्थाई समय सारणी जारी करते हुए कॉलेजों और परीक्षार्थियों के सुझाव मांगे गए हैं। इसमें किसी प्रकार का सुझाव या सुधार हो तो अधिसूचना जारी होने की तिथि से 7 दिवस भीतर लिखित रूप में विश्वविद्यालय को प्रस्तुत करने कहा गया है। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय, बिलासपुर द्वारा आयोजित की जाने वाली सत्र 2024-25 स्नातक एवं स्नातकोत्तर, डिप्लोमा (नियमित-स्वाध्यायी, भूतपूर्व व पूरक अंतिम अवसर) पाठ्यक्रमों के मुख्य परीक्षा-2024-25 की अनंतिम (अस्थायी) समय-सारणी जारी की है। विश्वविद्यालय की वेबसाईट पर जारी अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त महाविद्यालयों एवं परीक्षार्थियों को सूचित किया गया है कि समय-सारणी का अवलोकन कर लें। समय सारणी के अनुसार कॉलेजों की मुख्य परीक्षाएं एक मार्च से शुरू होकर 13 मई तक आयोजित करने की प्लानिंग की गई है। एक मार्च को ज्यादातर पाठ्यक्रमों की परीक्षा हिन्दी के पर्चे से शुरू होगा। सबसे आखिर में डी सी ए और पीजी डीसीए की परीक्षाएं होंगी, जो 13 मई तक चलेंगी।