कॉलेज परिवार ने दैनिक वेतन भोगी की बेटी को इलाज के लिए दी वित्तीय सहायता
कोरबा। शासकीय ईवीपीजी कॉलेज के स्पोर्ट्स विभाग में पदस्थ दैनिक वेतन भोगी साहनी चौहान को कॉलेज परिवार ने वित्तीय सहायता प्रदान की है।
दरअसल साहनी की 16 वर्षीय बेटी हिमांशी चौहान की तबीयत विगत दिनों बिगड़ गयी थी। पेट में लगातार दर्द होने के बाद चिकित्सकीय सलाह ली गई। जांच में पता चला कि अंतड़ियों में गांठ पड़ गई है। जिसका ऑपरेशन करना होगा। इस ऑपरेशन के खर्च के लिए कॉलेज परिवार ने बुधवार को साहनी को 17 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की है।कॉलेज की प्राचार्य डॉ साधना खरे ने बताया कि महाविद्यालय परिवार को जैसे ही पता चला कि दैनिक वेतन भोगी की बेटी गंभीर स्वास्थ्य समस्या से जूझ रही है। हमने अपने स्तर पर उसे मदद पहुंचाने की सोची। महाविद्यालय के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने फंड जमा किया और एक छोटी सी सहायता राशि प्रदान की है। ताकि बच्ची को बेहतर स्वास्थ्य लाभ मिल सके और वह शीघ्र ही स्वस्थ होकर अपने अध्यापन कार्य को जारी रख सके। महाविद्यालय परिवार ने आगे भी किसी तरह की जरूरत पड़ने पर साहनी को मदद का भरोसा दिलाया है। वित्तीय सहायता प्रदान करने के दौरान कॉलेज की प्राचार्य के साथ ही महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक एसके गोभिल, डॉ संदीप शुक्ला, रजिस्ट्रार, क्लर्क सहित अन्य मौजूद रहे।