कोयला कर्मचारी अब मोबाइल फोन पर देख सकेंगे पीएफ बैलेंस
कोरबा। पीएफ बैलेंस देखने कर्मचारियों को परेशान होने की जरूरत नहीं। एसईसीएल के कोयला कर्मी मोबाइल फोन पर ही अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी देख सकेंगे। इस सुविधा का लाभ देने के लिए पोर्टल लांच कर दिया गया है। जिसमें क्लिक कर आसानी से बैलेंस की जानकारी हासिल कर सकते हैं। देशभर के कोयलाकर्मी अब मोबाइल फोन पर पीएफ बैलेंस देख पाएंगे। ईपीएफओ की तर्ज पर सीएमपीएफओ (कोयला खान भविष्य निधि संगठन) ने ऑनलाइन बैलेंस इंक्वॉयरी व क्लेम सेटलमेंट के लिए पोर्टल लांच कर दिया। सीएमपीएफओ के कमिश्नर विजय कुमार मिश्र व सी डैक के सुदर्शन ने पोर्टल का उद्घाटन किया। सी डैक की ओर से ही यह पोर्टल तैयार किया गया है। विजय मिश्र ने बताया कि ट्रायल के रूप में पोर्टल शुरू कर दिया गया है। सीएमपीएफओ के सदस्यों को पहले अपना रजिस्ट्रेशन कराना होगा। फिर मोबाइल पर ओटीपी आएगा। ओटीपी डालने के बाद वे निबंधित हो जाएंगे। वर्षवार भविष्य निधि का बैलेंस चेक कर सकेंगे। उक्त पोर्टल के माध्यम से दूसरे चरण में ऑनलाइन सेटलमेंट की भी सुविधा मिलेगी। यह दो-तीन माह में शुरू हो जाएगा। ऑफिस के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। फिलहाल, पीएफ बैलेंस देखने की सुविधा शुरू की गई है। उक्त पोर्टल में कोयलाकर्मियों का डिटेल बायोडाटा मिलेगा। सीएमपीएफओ का मुख्यालय धनबाद में है। अभी लगभग छह लाख कर्मचारी सीएमपीएफओ के सदस्य हैं। इसमें एसईसीएल के कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल है।