कोरबा एरिया में पेंशन लोक अदालत 22 को
कोरबा। कोयला कंपनियों से सेवानिवृत्त होने वाले कामगारों के पेंशन संबंधित बाधाओं को दूर करने के लिए क्षेत्रीय कोयला खान भविष्य निधि कार्यालय बिलासपुर की ओर से कोरबा में पेंशन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इसके लिए 22 नवंबर की तिथि तय की गई है। एसईसीएल कोरबा एरिया के क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक ने बताया कि मुय महाप्रबंधक कोरबा एरिया कार्यालय के पास स्थित एसआरसी क्लब में पेंशन अदालत का आयोजन किया गया है। अदालत सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बैठगी। इसमें पेंशन से संबंधित सभी प्रकरणों की सुनवाई होगी। इसका निराकरण भी मौके पर किया जाएगा ताकि सेवानिवृत्ति के बाद कोयला कामगारों को अपना पेंशन लेने में बाधा नहीं आए। इस लोक अदालत में कोरबा एरिया के साथ-साथ आसपास स्थित अन्य एरिया से भी सेवानिवृत्त मजदूर जरूरत होने पर दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं।गौरतलब है कि एसईसीएल कोरबा एरिया के अंतर्गत लंबे समय बाद पेंशन लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। उम्मीद है कि इसका लाभ कोरबा एरिया से सेवानिवृत्त होने वाले उन कर्मचारियों को मिलेगा जिनका पेंशन किसी बाधा के कारण चालू नहीं हो पा रहा है। अदालत में उपस्थित होकर लोग अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं उन्हें इसके लिए बिलासपुर तक की दौड़ लगाने की नौबत नहीं आएगी। कंपनी ने लोगों से इस शिविर का लाभ उठाने कहा गया है।