Wednesday, February 12, 2025

कोरबा की जनता बहुत ही सुलझी हुई, जो नि:संदेह बदलाव चाहती है-लखन, टिकट मिलने पर संगठन और शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार

Must Read

कोरबा की जनता बहुत ही सुलझी हुई, जो नि:संदेह बदलाव चाहती है-लखन, टिकट मिलने पर संगठन और शीर्ष नेतृत्व के प्रति जताया आभार

कोरबा। भारतीय जनता पार्टी के द्वारा कोरबा विधानसभा सीट के लिए प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष लखनलाल देवांगन को प्रत्याशी घोषित किया गया है। प्रत्याशी घोषित किए जाने के पश्चात लखनलाल देवांगन ने जिला भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल कुंज में पत्रवार्ता आहूत कर संगठन और शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने एक सामान्य से कार्यकर्ता पर जो भरोसा जताया है, वे उसमें आम जनता और पार्टी कार्यकर्ताओं के सहयोग से खरे उतरेंगे।श्री देवांगन ने कहा कि मुझमें दिग्गजों को चुनाव हराने का माद्दा है। जनता ने हमेशा मुझ पर भरोसा जताया है। कोरबा की जनता बहुत ही सुलझी हुई है जो नि:संदेह बदलाव चाहती है। उन्होंने बताया कि जब पहला चुनाव पार्षद का लड़ा तब तत्कालीन गृहमंत्री के रिश्तेदार से उनका मुकाबला रहा। पार्षद के चुनाव में स्वयं तत्कालीन गृहमंत्री ने क्षेत्र में आकर प्रचार भी किया, लेकिन जनता ने मुझे मौका दिया और दिग्गज प्रत्याशी को मैंने हराया। इसके बाद महापौर के चुनाव का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें भी धन-बल में संपन्न और कद्दावर प्रत्याशी से मुकाबला रहा और यहां भी मुझे जनता ने अपना स्नेह व आशीर्वाद दिया। कटघोरा विधानसभा से चुनाव लडऩे का अवसर पार्टी ने दिया जिसमें ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए 7 बार के विधायक बोधराम कंवर को परास्त किया। इसके बाद पुरूषोत्तम कंवर के विरूद्ध मुझे पुन: प्रत्याशी बनाया गया लेकिन अपरिहार्य कारणों से अवसर प्राप्त नहीं हुआ। किंतु जनता का स्नेह मुझे निरंतर मिलता आ रहा है। एक बार पुन: संगठन ने विधानसभा चुनाव के लिए मुझ पर भरोसा जताया है और कोरबा विधानसभा से प्रत्याशी तय किया है। कोरबा विधानसभा से चुनाव लडऩा मेरे लिए बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, लेकिन इस चुनाव में लडऩे का भी मजा आएगा। प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल धन-बल में काफी मजबूत हैं और इस मजबूती के सामने एक जमीन से जुड़े मध्यम वर्गीय प्रत्याशी का मुकाबला विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए भी रोचक होगा। श्री देवांगन ने कहा कि महापौर कार्यकाल में मेरे द्वारा नगर पालिक निगम क्षेत्र में विकास के अनेकों कार्य किए गए जिसे आज भी जनता ने याद रखा है। नि:संदेह जनता के प्रति मेरे निरंतर जुड़ाव और क्षेत्र के मतदाताओं और संगठन के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के सहयोग से कोरबा विधानसभा का यह चुनाव न सिर्फ ऐतिहासिक होगा बल्कि परिणाम भी बदलाव वाले होंगे। इस अवसर पर भाजपा नेता अनूप अग्रवाल, प्रफुल्ल तिवारी, तुलसी ठाकुर, अजय विश्वकर्मा, नरेंद्र देवांगन, मीडिया प्रभारी मनोज मिश्रा, पवन सिन्हा आदि उपस्थित रहे।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This