Sunday, February 16, 2025

कोरबा- कुसमुंडा मार्ग पर जाम की समस्या से लोग परेशान,भारी वाहन चालकों की मनमानी से लग रहा जाम

Must Read

कोरबा- कुसमुंडा मार्ग पर जाम की समस्या से लोग परेशान,भारी वाहन चालकों की मनमानी से लग रहा जाम

कोरबा- कुसमुंडा मार्ग पर जाम की समस्या से निजात मिलना अब भी मुश्किल नजर आ रहा है। भारी वाहन चालकों की मनमानी से क्षेत्र के आमजन बेहद परेशान हैं। जाम खुलवाने के चक्कर में कई बार तो आपस में विवाद तक की नौबत तक आ रही है। एक ओर बारिश के मौसम में शुरू हुआ ओवरब्रिज का काम और फोरलेन सड़क आधा अधूरा – निर्माण कार्य आम लोगों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर खदान जल्दी जाने की होड़ की वजह से ट्रेलर चालकों का मुख्य मार्ग पर ओवर टेक कर कई लाइन बनाना भी की एक बड़ी वजह है। कोरबा की ओर से आने वाली ट्रेलर वाहन कुसमुंडा शिवमन्दिर चौक के पास से लगभग 6 लाइनों में बंट जाती है। ऐसे में सामने की ओर इमलीछापर फाटक पार कर अथवा बांकी, गेवरा की ओर से आने वाले भारी वाहन व हल्के वाहन इमली छापर पंहुचते तक आगे बढ़ नही पाते और जाम में फंस जाते है। जिस वजह से अब दुपहिया, चार पहिया वाहन, मालवाहक ऑटो, पिकअप, यात्री बस, स्कूल बस, सेक्युरिटी बस और एंबुलेंस इत्यादि वाहन विकास नगर नगर के व्यस्तम कॉलोनी मार्ग से गुजरने लग रहे हैं। जिसके कारण कॉलोनीवासियों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। इमली छापर चौक से थाना चौक, कूचेना मोड से शिवमन्दिर चौक तक 24 घंटे भारी वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ है। इस जाम की वजह से आम जनों का जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो रहा है। शिवमन्दिर चौक से इमली छापर चौक तक एक समय ऐसा था जब इस मार्ग पार चलने एक मात्र सड़क थी वह भी गढ्ढों से भरी हुई है आज डामरीकरण सड़क के साथ एक सीसी रोड भी है, परंतु ट्रेलर चालक एक लाइन में चलने के बजाय ओवर टेक कर 6 लाइन लगा रहे है। वहीं दूसरी तरफ इस मार्ग को पार्किंग का अड्डा भी बना दिया गया है। 24 घंटे भारीवाहन डामर रोड और सीसी रोड के बीच में स्वयं को डिवाइडर बनाकर खड़े रहते हैं। अगर कोरबा की ओर से कुसमुंडा आने वाले भारवाहन एक लाइन बना कर चलें तो काफी हद तक जाम से राहत मिल सकती है।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This