Thursday, February 13, 2025

कोरबा पासिंग वाहनों को जिले में टोल फ्री करने की मांग, युवा कांग्रेस ने एनएचआई के मुख्य अधिकारी को सौंपा पत्र, एक सप्ताह बाद आंदोलन की चेतावनी

Must Read

कोरबा पासिंग वाहनों को जिले में टोल फ्री करने की मांग, युवा कांग्रेस ने एनएचआई के मुख्य अधिकारी को सौंपा पत्र, एक सप्ताह बाद आंदोलन की चेतावनी

कोरबा। युवा कांग्रेस जिला इकाई द्वारा जिला महासचिव मधुसूदन दास के नेतृत्व में जिले में संचालित टोल में सीजी-12 पासिंग वाहनों के टोल को फ्री करने की मांग को लेकर एनएचआई अधिकारी को पत्र सौंपा। जिसमें जल्द से जल्द समस्या की निराकरण की मांग करते हुए आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। युवा कांग्रेस महासचिव मधुसूदन दास ने कहा कि हमारे द्वारा देखा गया है कि कोरबा जिले में पडऩे वाले टोल प्लाजा जो कि बगदेवा, कोरबी, रजकम्मा के समीप अभी प्रारम्भ हो गया है। और भी बाकी टोल प्लाजा चापा रोड में भी शुरू होने वाला है। चूंकि एनएच के आसपास घनी आबादी बसी हुई है। आसपास के निवासियों का आना जाना 24 घण्टे लगा रहता है। जितनी बार पार किया जाए उतनी बार टोल वसूली किया जाता है। अगर कोई ग्रामीण दिन भर में 3 से 4 बार जटा है तो उसे उतनी बार टोल देना पड़ता है, जो कि आमजनों की जेब पर बहुत बड़ा डाका है। साथ ही साथ क्षेत्र के निवासी अधिकतर किसान है, जिनकी आवक सीमित होती है। राजनांदगांव, भिलाई और भी जिलों में लोकल गाडिय़ों के लिए टोल माफ है। युवा कांग्रेस मांग करती है कि जिले में पडऩे वाले टोल प्लाज़ा में कोरबा जिले के पासिंग घरेलू वाहनों व स्थानिय निवासी का टोल को निशुल्क किया जाए, ताकि क्षेत्र के निवासियों को तकलीफ न उठाना पड़े। 1 हफ्ते के अंदर मामले को संज्ञान लेकर उचित कार्यवाही करने की मांग की गई है अन्यथा युवा कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सांसद प्रतिनिधि मंदीप शर्मा, एनएसयूआई विधानसभा अध्यक्ष बँटी प्रजापति, एनएसयूआई जि़ला संयोजक विवेक महंत(वेंडी), ब्लॉक अध्यक्ष बबलू मारवा, रूपांक सिंह राजपूत, रोहन चौहान, राहुल साव, विक्रम चौहान व अन्य उपस्थित थे।

Loading

Latest News

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली

नेशनल लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु न्यायिक अधिकारियों की बैठक ली कोरबा। नालसा नई दिल्ली एवं छ0ग0 राज्य विधिक...

More Articles Like This