Thursday, June 19, 2025

खड़े ट्रेलर से ट्रक की टक्कर, ड्राइवर की मौत, केबिन क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

Must Read

खड़े ट्रेलर से ट्रक की टक्कर, ड्राइवर की मौत, केबिन क्षतिग्रस्त, आक्रोशित लोगों ने किया चक्काजाम

कोरबा। दीपका-हरदी बाजार बाईपास मार्ग पर कोयला लोडेड ट्रक की खड़े ट्रेलर के साथ भिड़ंत हो गई। घटना में ट्रक ड्राइवर सुखसागर कश्यप की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया।
मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।शनिवार को ट्रक चालक सुखसागर कश्यप अपनी गाड़ी में कोयला लेकर बलौदा की तरफ जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रही गाड़ी को बचाने के चक्कर में वो सड़क पर खड़े ट्रेलर से जा टकराया। ब्रेकडाउन के कारण ट्रेलर सड़क पर खड़ा था, जिसके डाले से ट्रक की टक्कर हो गई।हादसा इतना जबरदस्त था कि ट्रक का केबिन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का नाम सुखसागर कश्यप है, जो ग्राम कसियाडीह का निवासी था। वहीं ट्रेलर के अंदर ड्राइवर नहीं था। इधर हादसे के बाद मौके पर लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में लोगों ने चक्काजाम कर दिया। इससे दीपका-हरदी बाजार मार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। लोगों ने मृतक के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग की है। घटना की जानकारी मिलते ही दीपका पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। ट्रेलर कंपनी ने मृतक के परिजनों को तत्काल 1 लाख रुपए की सहायता राशि दी है। वहीं प्रशासन ने 25 हजार रुपए की सहायता राशि पीड़ित परिजनों को दिए हैं। इसके बाद लोगों ने चक्काजाम खत्म कर दिया।

Loading

Latest News

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा

अवैध रिश्ते के संतान पैदा करने वाली शिक्षिका की सेवा समाप्ति की अनुशंसा कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष...

More Articles Like This