खदानों की जारी होगी स्टार रेंटिंग, 7 प्रमुख मापदंडों पर खरा उतरने पर मिलेगा हाई रेटिंग, स्व मूल्यांकन के बाद कोल कंपनियों ने की है अपनी दावेदारी, माइंस के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल होता है तैयार
कोरबा। जल्दी खदानों की स्टार रेंटिंग जारी होगी। 7 प्रमुख मापदंडों पर खरा उतरने पर खदानों को हाई रेटिंग दिया जाएगा। स्व मूल्यांकन के बाद कोल कंपनियों ने अपनी दावेदारी की है। कोल कंपनियों के खदानों की जारी स्टार रेंटिंग पर कोयला उद्योग से जु?े कंपनियों की नजरें रहती है। साथ ही इससे माइंस के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल तैयार होता है। वहीं स्टार रेंटिंग ब?ाने जरूरी सुधार को लेकर उपाय भी किए जाते हैं।
वित्त वर्ष 2023-24 के लिए कोयला खदानों की स्टार रेटिंग के संबंध में स्व मूल्यांकन पेश किया है। हर साल जनवरी में कोयला मंत्रालय के कोल कंट्रोलर कमेटी स्टार रेटिंग जारी करती है। बीते जुलाई में जब पंजीकरण के लिए स्टार रेटिंग पोर्टल खोला गया, तब एसईसीएल ने भी अपनी कोयला खदानों के लिए स्टार रेटिंग का दावा किया है। वित्त वर्ष 2018-19 से कोयला खदानों की स्टार रेटिंग जारी की जाती है। वित्तीय वर्ष 2023-24 का स्टार रेटिंग जल्द जारी होने की संभावना है। स्टार रेटिंग के दावे का कोल कंट्रोलर कमेटी सत्यापन भी करती है। खदानों के बीच प्रतिस्पर्धा को ब?ावा देने स्टार रेटिंग नीति शुरू की गई है। 7 प्रमुख मादंड खनन संचालन, पर्यावरण संबंधी मानक, प्रौद्योगिकियों को अपनाना, खनन के सर्वोत्तम तौर तरीके, आर्थिक प्रदर्शन, पुनर्वास व पुर्नस्थापन, सेफ्टी नियमों को अपनाने के आधार पर यह स्टार रेटिंग दिया जाता है।
बाक्स
बीते वित्त वर्ष में कोयला उत्पादन में मेगा माइंस का रहा बेहतर प्रदर्शन
बीते वित्त वर्ष 2023-24 में एसईसीएल की मेगा माइंस का कोयला उत्पादन में बेहतर प्रदर्शन रहा है। इस हिसाब से अच्छी रेटिंग मेगा माइंस की खदानों को मिलने की उम्मीदें हैं। एसईसीएल गेवरा खदान ने 59 मिलियन टन का रिकॉर्ड कोयला उत्पादन किया था। वहीं कुसमुंडा खदान ने 50 मिलियन टन कोल प्रोडक्शन से दुनिया की चौथी सबसे बड़ी खदान बनी थी।
बाक्स
63 खदानों को मिला था स्टार रेटिंग, इनमें 45 भूमिगत माइंस
वित्त वर्ष 2022-23 में एसईसीएल की 63 कोयला खदानों को स्टार रेटिंग जारी किया था। इनमें 45 भूमिगत माइंस और 18 ओपनकॉस्ट माइंस शामिल था। उस दौरान एसईसीएल गेवरा माइंस इकलौती फाइव स्टार रेटिंग हासिल करने वाली ओपनकॉस्ट माइंस थी। जबकि तीन भूमिगत खदानों ने फाइव स्टार रेटिंग हासिल किया था। 4 स्टार रेटिंग 5 ओपनकॉस्ट माइंस और 12 भूमिगत खदानों को मिला था।
बाक्स
गाइडलाइन के अनुसार ही दावे का सत्यापन व अंतिम समीक्षा
कोयला खदानों को स्टार रेटिंग जारी करने से पहले गाइडलाइन के अनुसार ही कोल कंपनियों के दावे का सत्यापन किया जाता है। साथ ही अंतिम समीक्षा के बाद ही स्टार रेटिंग जारी किया जाता है। इस तरह पारदर्शिता व निष्पक्षता सुनिश्चित की जाती है। जारी स्टार रेिटंग के हिसाब से आगे खामियों को दूर कर हाई रेटिंग हासिल करने का कोयला खदानों को मौका मिलता है।