खदान की हैवी ब्लास्टिंग से दहशत में ग्रामीण
कोरबा। एसईसीएल कुसमुंडा क्षेत्र के ग्रामीण खदान के हैवी ब्लास्टिंग के कारण दहशत में रहने को मजबूर हैं । कोयला उत्पादन हेतु हैवी ब्लास्टिंग किया जा रहा है, जिस कारण मकान में दरार पड़ रही हैं, छप्पर गिर रहे हैं । कभी भी मकान गिर सकता है। छप्पर गिरने से लोगों के जान भी जा सकती है। ग्रामीण बताते हैं कि यह सिलसिला लगातार कई वर्षों से चल रहा है। पिछले कई वर्षो से ग्रामीणों के द्वारा पत्राचार करने के बाद भी अनसुना करते हुए लगातार तीव्र ब्लास्टिंग किया जा रहा है । ग्रामीणों का आरोप है कि ब्लास्टिंग करने के लिए सुरक्षा मापदंडों को भी दरकिनार कर लापरवाही पूर्वक अधिकारी कार्य कर रहे हैं। जिन अधिकारियों को खान सुरक्षा की जवाबदारी है उनके द्वारा नियमों को दरकिनार कर यह कार्य किए जा रहे हैं। हाल ही में एसईसीएल कुसमुंडा अन्तर्गत ग्राम रिस्दी निवासी महीपाल सिंह का घर खदान के हैवी ब्लास्टिंग होने से क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे ग्रामीण का लाखों रुपए का नुकसान हो गया। इसी तरह कई अन्य लोगों का भी नुकसान हुआ है।