खबर का असर , दादर मार्ग से हटाया कचरा,एसईसीएल और निगम के अफसर मौके पर पहुंचे
कोरबा। धार्मिक ग्राम दादर आने जाने वाले मार्ग पर कचरा फेंका जा रहा था। सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा था। मृत मवेशियों को भी सड़क किनारे फेंके जाने से दुर्गंध व गंदगी के बीच आना जाना पड़ रहा था। इस खबर के प्रकाशन के बाद नगर निगम और एसईसीएल हरकत में आया। मंगलवार को अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कचरा हटवाया है।एसईसीएल मानिकपुर प्रबंधन द्वारा दादर खुर्द जाने वाले मुख्य मार्ग में कचरा फेंकवाया जा रहा था। जबकि कचरा सेंटर में छ: माह से ताला लटका है। मानिकपुर से दादर खुर्द को जाने वाला यह मुख्य रास्ता है । मार्ग में दोनो ओर प्रबंधन द्वारा अपनी कॉलोनी की सारी गंदगी व मरे हुए जानवर के शव को फेंका जा रहा था। उक्त संबंध में जानकारी देते हुए ग्राम विकास समिती के अध्यक्ष कृष्ण कुमार द्विवेदी ने कहा था कि 3 दिन के अन्दर अगर प्रबंधन अपनी गलती नहीं सुधारता है तो उग्र आंदोलन कर ग्रामवासी खदान बंद करेंगे व उसी स्थान में बैठकर हड़ताल करेंगे। चेतावनी के बाद नगर निगम और एसईसीएल प्रबंधन हरकत में आया। नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी संजय तिवारी ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए एसईसीएल के अधिकारियों को भी तलब किया। जिनकी मौजूदगी में मार्ग के किनारे कचरा हटवाया गया।