खुले में किया जा रहा राखड़ डंप, बढ़ी परेशानी
कोरबा। जिले में स्थापित विभिन्न संयंत्रों के ऐश डेम से राखड तो उड़ता ही है। इतना ही नहीं अब शहर की सडक़ों पर भी राख उडऩा आम बात हो गई है। खुले में मनमर्जी से राख डंप कर दिया गया है। यहां सयंत्रों से उत्सर्जित राख को भारी वाहनों से परिवहन किया जाता है। परिवहन करने वाले नियमों की अनदेखी करते हैं। इस वजह से शहर की सडक़ों पर राख बिखरा रहता है। वर्तमान में राताखार-प्रगति नगर दर्री बाईपास मार्ग में जाकर देख सकते हैं कि किस कदर राख मुख्य मार्ग पर बिखरा पड़ा है। मार्ग पर वाहन गुजरने से राखड का गुबार बन जाता है। यही राख हवा के साथ उडक़र सांसों में धुलकर लोगों को राहगीरों को बीमार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ता। शहर के अनेक स्थानों में यत्र यत्र राखड़ को डंप करने के भी मामले सामने आते रहे हैं विभाग और संयत्र की लापरवाही पर राजस्व मंत्री ने अपने दौरे के दौरान जिम्मेदारों को फटकार भी लगाई थी। दर्री सरकारी स्कूल के सामने भी मनमानी तरीके से राखड डंप कर दिया गया था जिस पर स्कूल के प्रधान पाठक ने कलेक्टर को पत्र लिखकर रोक लगाने की मांग की थी। बावजूद इसके बेपरवाह विभाग की कमियों की वजह से राख सडक़ पर आकर अपना रंग दिखा रहा है।