Wednesday, February 12, 2025

खेल मैदान में बना रहे वाकिंग ट्रैक, खिलाड़ियों को परेशानी तय खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी बढ़ा

Must Read

खेल मैदान में बना रहे वाकिंग ट्रैक, खिलाड़ियों को परेशानी तय
खिलाड़ियों के चोटिल होने का खतरा भी बढ़ा

कोरबा। एसईसीएल कोरबा एरिया अंतर्गत विभागीय सेंट्रल स्टेडियम के मैदान का दायरा सिमट रहा है। प्रबंधन ने मैदान के किनारे वाकिंग ट्रैक के लिए पत्थर बिछाने का काम शुरू कर दिया है। इस कार्य से मैदान का दायरा कम होगा। पैदल चलने वाले लोगों को जरूर इससे फायदा होगा, लेकिन विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए स्टेडियम पहुंचने वाले युवाओं को परेशानी होगी। यहां रनिंग, गोला फेंक व फिजिकल की तैयारी करते हैं। शहर व अन्य क्षेत्रों के अभ्यर्थी इसी मैदान में प्रैक्टिस के लिए आते हैं। पत्थर बिछ जाने से रनिंग प्रैक्टिस में परेशानी होगी। रनिंग के दौरान हादसे का खतरा भी बना रहेगा। रनिंग प्रैक्टिस करने वाले युवा मैदान के किनारे ही दौड़ लगाते हैं। बिछाए गए पत्थर में पैर पड़ा तो उनका गिर कर जख्मी होना लाजमी है।
वॉक करने वालों के लिए प्रबंधन का यह कदम उचित है, लेकिन रनिंग प्रैक्टिस व अन्य खेल खेलने वाले खिलाड़ियों के लिए मैदान छोटा पड़ जाएगा। एसईसीएल मानिकपुर में सेंट्रल स्टेडियम बना हुआ है। जिसमें रोजाना सुबह शाम सैकड़ों की संख्या में खिलाड़ी अभ्यास के लिए पहुंचते हैं। साथ ही विभिन्न भर्ती के अभ्यर्थी भी रनिंग प्रैक्टिस के लिए मैदान में दौड़ लगाते हैं। खिलाड़ियों की संख्या इतनी होती है कि स्टेडियम की जगह भी कम लगने लगती है। अब स्टेडियम के मैदान का दायरा और भी सिमट जाएगा। एसईसीएल प्रबंधन ने मैदान के किनारे चार फीट में वाकिंग ट्रैक के लिए पत्थर बिछाने का काम शुरू किया है। मैदान के कुछ हिस्सों में पत्थर बिछ चुके हैं। प्रबंधन के इस कदम से मैदान में वॉक करने पहुंचे लोगों को वाकिंग में आसानी होगी, लेकिन मैदान में फुटबाल, क्रिकेट, बास्केटबाल खेलने के लिए पहुंचे खिलाड़ियों को जगह कम मिलेगी। स्टेडियम मैदान में ताइक्वांडो, तीरंदाजी सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित होती है। इसके अभ्यास के लिए खिलाड़ी भी पहुंचते हैं। साथ ही दौड़ की प्रैक्टिस के लिए युवा बड़ी संख्या में मैदान के चक्कर लगाते दिख जाते हैं। कई खिलाड़ी भाला फेंक व फिजिकल की तैयारी इसी मैदान में करते हैं। एसईसीएल प्रबंधन के वॉकिंग ट्रैक बनाने के कदम से इन खिलाड़ियों को परेशानी होना तय है। खेल से जुड़े जानकार और खिलाड़ी प्रबंधन के इस कदम को उचित नहीं मान रहे हैं।

Loading

Latest News

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

प्रेक्षक प्रेम लता यादव में पाली, कटघोरा व छुरी में स्ट्रांग रूम और मतदान केंद्र का किया निरीक्षण कोरबा। छत्तीसगढ़...

More Articles Like This