Sunday, February 16, 2025

गलियों में गंदे पानी का जमावड़ा, बीमारियों का खतरा

Must Read

गलियों में गंदे पानी का जमावड़ा, बीमारियों का खतरा

कोरबा। पाली विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत रैनपुर खुर्द सरपंच- सचिव के निष्क्रियता से गांव की गलियों में जगह- जगह पानी के ठहराव से गंदगी का आलम है। जहां बदबू और कीचड़ से लोगों का चलना दुश्वार है और वे खासे परेशान हैं। मच्छरों के तादाद में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।
ग्रामीण कई बार पंचायत में इस समस्या से निजात दिलाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के गलियों का कांक्रीटीकरण के समय निर्माण एजेंसी ग्राम पंचायत द्वारा नालियों के निर्माण की ओर ध्यान नही दिया गया। जिसके कारण घरों से निकलने वाला गंदा पानी गलियों में बहते रहता है, वहीं हेंडपम्प व पेयजल व्यवस्था वाले स्थानों पर वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम अथवा सोख्ता गड्ढा का निर्माण नही कराए जाने से भी गलियों में पानी का बहाव रहता है, इसके अलावा बारिश के पानी का भी निकासी नही होने से गलियों की हालत कीचड़ युक्त होकर बद से बदतर हो चुका है। जिसमे चलना मुश्किल हो गया है। गांव के भीतरी स्थानों पर पानी के ठहराव से बड़े पैमाने पर मच्छर पनपने लगे है, जिससे बीमारी फैलने का भी अंदेशा बना हुआ है। ग्रामीणों ने आगे बताया कि इस समस्या के निराकरण हेतु सरपंच-सचिव को अनेकों बार बोला गया किन्तु उनके द्वारा इस ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसे लेकर ग्रामीणों में नाराजगी है। ऐसे में इस पंचायत की बात करें तो ग्राम विकास के नाम पर भीतरी गलियों का कांक्रीटीकरण तो किया गया, लेकिन नियम के तहत नालियों का निर्माण नही कराया गया और न ही इस ओर कोई सुध ली जा रही है।

Loading

Latest News

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों की शानदार जीत

कांग्रेस का लाज ‘राज’ ने बचाया, 6 निकायों में अकेले जीते, नगर निगम समेत 5 निकायों में भाजपा प्रत्याशियों...

More Articles Like This