गार्ड डिब्बे में पेटी रखने से मिलेगा छुटकारा, ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने किया विरोध
कोरबा। ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल की ओर से बताया गया है कि रेलगाड़ी के गार्ड डिब्बे में एक पेटी रखी जाती है जिसमें ट्रेन के परिचालन से जुड़े कई महत्वपूर्ण सामाग्रियां रहती है। रेल प्रशासन अब इसे वापस लेने की तैयारी कर रहा है। इसका ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल ने विरोध किया है। कोरबा रेलवे स्टेशन के बाहर काउंसिल के सदस्यों ने धरना प्रदर्शन किया और क्षेत्रीय रेल प्रबंधक के माध्यम से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के डिविजनल रेल मैनेजर के नाम पर ज्ञापन सौंपा। गार्ड काउंसिल ने कहा है कि रेल प्रशासन का यह निर्णय कोर्ट के एक आदेश का उल्लंघन है, जिसमें कोर्ट ने गार्ड पेटी को रखने के लिए निर्देश दिया था। काउंसिल की ओर से बताया गया है कि रेल प्रशासन के निर्णय का विरोध जारी रहेगा। इधर, गार्ड काउंसिल के विरोध के बीच रेल प्रशासन अपने निर्णय पर अडिग है और गार्ड से पेटियों को वापस लेने का मन बना चुका है। इसके स्थान पर अब रेलवे के गार्ड को ट्रॉली बैग या बैग दिया जा सकता है जिसमें परिचालन के लिए जरूरी सामान रखे जाएंगे। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि अब इस ट्रॉली बैग को रेलवे के गार्ड खुद ही ट्रेन में चढ़ाएंगे और उतारेंगे। यह ट्रॉली बैग अपने घर भी ले जा सकेंगे। बताया जाता है कि इस पेटी में विस्फोटक सामाग्री भी रहती है। इस स्थिति में इसे बैग में रखकर यात्री गाड़ियों में चलना खतरनाक हो सकता है।