घर पर सो रही बालिका को सांप ने काटा, मौत
कोरबा। जिले के कुसमुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत कुचेना मोड निवासी विजय सिदार की 10 वर्षीय पुत्री अनन्या सिदार की देर रात सांप काटने से मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को खाना खाकर अपने कमरे में सो रही थी, इसी दौरान रात तकरीबन 2 बजे अनन्या जोर से चीखी। उसकी आवाज सुनकर घर वाले अपने अपने कमरे से बाहर निकल कर अनन्या के पास पंहुचे। वहां देखा कि अनन्या बिस्तर में तड़प रही थी वहीं बिस्तर में एक सांप भी पड़ा हुआ था। सभी को समझते हुए देर नही लगी की बच्ची को सांप ने काट लिया है। सांप को बिस्तर से हटा कर बच्ची को देखा तो उसकी उंगली पर सांप के काटने के निशान थे। अनन्या के पिता विजय सिदार ने बताया कि उसने डायल 112 और 108 में कई बार कॉल किया पर किसी का कॉल नही लगा। आनन फानन में घर से बाहर निकल कर पड़ोसियों के घर जाकर उन्हें उठाया और आनन फानन में बच्ची को बाइक में बिठा कर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान अनन्या की मौत हो गई। सांप करैत प्रजाति का था,जो बेहद ही जहरीला होता है,बताया जा रहा है की परिवार वालों ने गुस्से सांप को जलाकर मार डाला।