चबूतरा तोडऩे की विरोध में महापौर निवास के बाहर प्रदर्शन, क्षेत्र में धर्म परिवर्तन को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा
कोरबा। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 14 पंप हाउस के मैगजीन भाठा में चबूतरे को नगर निगम के अमले ने अतिक्रमण बताते हुए तोड़ दिया। भगवान शिव के चबूतरे को तोडऩे का आरोप लगाते हुए रविवार को बजरंग दल और भाजपा ने टीपी नगर स्थित मेयर आवास के सामने विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद क्षेत्र में धर्म परिवर्तन को रोकने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। पंप हाउस वार्ड से मेयर राज किशोर प्रसाद पार्षद हैं। इसी क्षेत्र में मैगजीन भाठा में लोगों ने चबूतरा बनाकर वहां पर शिवलिंग स्थापित कर दिया था। मोहल्ले के लोगों ने जमीन पर अतिक्रमण करने की शिकायत कर दी। इसके बाद निगम अमले ने से चबूतरे को ढहा दिया। इसके साथ ही आसपास लगे पौधों को भी उखाड़ दिया। वार्ड के लोगों ने इसका विरोध किया।रविवार को नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल के साथ बजरंग दल और वार्ड के लोगों ने इसका विरोध करते हुए एकजुट होकर मेयर के संरक्षण में कार्रवाई करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। टीपी नगर स्थित उनके आवास के सामने प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। मेयर ने सामने आकर लोगों से चर्चा की। उनका कहना था कि धर्म विशेष के लोगों ने तीन स्थानों पर अतिक्रमण कर प्रार्थना स्थल बना लिया है। लेकिन निगम इस पर कार्रवाई नहीं कर रही है। हिंदू धर्म के धार्मिक स्थल को ही निशाना बनाया जा रहा है। महापौर से चर्चा के बाद आंदोलन समाप्त हुआ। इस मौके पर पार्षद रितु चौरसिया, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय विश्वकर्मा, बद्री अग्रवाल, चंद्रहास कश्यप, चंदन सिंह समेत वार्ड के लोग मौजूद थे।नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल का कहना है कि पंप हाउस छेत्र में धर्मांतरण का खेल चल रहा है। मेयर के संरक्षण में विशेष समुदाय को छूट दी जा रही है। शिव मंदिर को उनके संरक्षण में ही तोड़ा गया है। बाकी बेजा कब्जा कर बनाए गए भवनों को नहीं हटाया गया है।