Friday, February 14, 2025

चाकू की नोक पर व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट

Must Read

चाकू की नोक पर व्यापारी से डेढ़ लाख रुपए की लूट

कोरबा। शहर में निवासरत एक व्यापारी रोज की तरह अपने सामानों की बिक्री के पैसे की रिकवरी के लिए दीपका-पाली क्षेत्र गया हुआ था। इस दौरान वापस लौटते समय दीपका थाना क्षेत्र की तिवरता जंगल के समीप स्कूटी में सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और चाकू की नोक पर डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस अज्ञात लुटेरों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। बताया जाता है कि धीरज अग्रवाल की वैशाली नगर में कॉस्मेटिक सामानों की होलसेल की दुकान है। सोमवार को बिक्री के आर्डर और बकाया रकम लेने दीपका की ओर गया था। कई दुकान से पैसों की रिकवरी कर वापस शाम लगभग 06:00 बजे वापस लौट रहा था कि पाली दीपका रोड पर ग्राम तिवरता के समीप एक स्कूटी वाहन में सवार तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक लिया और उसके गर्दन पर सीधे चाकू अड़ा दिया। धीरज भयभीत हो गया और उसके बैग में रखा डेढ़ लाख रुपए नगद व उसकी मोबाइल लूटकर फरार हो गए। वारदात के होते ही व्यापारी सकते में आ गया। जानकारी के मुताबिक व्यापारी धीरज ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस व अपने परिचितों के दी। जिसके बाद पुलिस की टीम फौरन मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक लुटेरे फरार हो गए थे। आसपास क्षेत्र में आरोपियों की धरपकड़ के घेराबंदी भी की गई थी लेकिन आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। डेढ़ लाख रुपए की लूट की घटना से इस कारोबार से जुड़े व्यापारी-सेल्समैन सकते में हैं।

Loading

Latest News

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ

नगरीय निकायों की मतगणना, प्रातः 9 बजे से प्रारंभ कोरबा। नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 अंतर्गत कोरबा जिले के सभी 06...

More Articles Like This