चारपहिया वाहन हुई हादसे का शिकार
कोरबा। जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर के पास एक चारपहिया सफारी वाहन अनियंत्रित होकर खोलार नदी पर बने पुल को पार करते समय खाई में जा गिरी। बताया जा है की हादसे के वक्त दो लोग वाहन में सवार थे। राहगीरों की मदद से घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वाहन का नंबर सीजी 10 एफ 4561 है। गाड़ी बिलासपुर पासिंग है। घटना की सूचना मिलने पर कुसमुंडा पुलिस मौके पर पंहुची । फिलहाल घायलों के बारे में कोई जानकारी स्पष्ट रूप से नही मिल पाई है।